Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर14 लाख की डकैती का पर्दाफाश दो गिरफ्तार , शिफ्ट गाङी बरामद

बाङमेर पुलिस द्वारा गुङामालानी के पास मेघा हाईवे पर  पांच दिन पुर्व 14 लाख रुपये मय स्विफ्ट डिजायर गाङी डकैती का पर्दाफाश करते हुए दो अभियु...


बाङमेर पुलिस द्वारा गुङामालानी के पास मेघा हाईवे पर  पांच दिन पुर्व 14 लाख रुपये मय स्विफ्ट डिजायर गाङी डकैती का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए दो अभियुक्तो  कब्जा से छीनी हुई स्विफ्ट डिजायर गाङी को जैसलमेंर से बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

14 लाख लूट हुए थे फरार
 दिनांक 9.11.14 को रात्री में मेघा हाईवे पर रामजीकी गोल से गुङामालानी के बीच में राजकोट के तीन व्यापारियों की स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर कार का शीशा तोङकर व्यापारियों के साथ मारपीट कर कार एवं उसमें रखे 14 लाख रुपये , अन्य सामान लूटकर फरार हो गये । मौके से व्यापारी अन्य वाहन का सहयोग लेकर थाने पर पहुंचे एवं घटना की सूचना दी । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाङमेर एवं आस पास के जिलों में भी नाकांबदी कराई तथा मौके पर थानाधिकारी गुङामालानी , अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा पहुंचे तथा बदमाशान के भागने के संभावित रास्तों पर तलाश कराई ।

2 टीमों का गठन की कारवाही
जिला पुलिस अधीक्षक श्री देखमुख परिस अनिल द्वारा मौका मुआयना कर घटना की गंभीरता  को देखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक , बालोतरा, वृताधिकारी बाङमेर , गुङामालानी व चोहटन के नेतृत्व में थानाधिकारी गुङामालानी , सदर बाङमेर , कोतवाली बाङमेर  ग्रामीण बाङमेर , शिव , रामसर ,सिणधरी , रागेश्वरी  धोरीमना , अपराध सहायक , साईबर शाखा बाङमेर तथा जिले के अच्छे कारगुजार स्टाफ को शामिल करते हुए  अलग -2 टीमों का गठन कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये । इस प्रकरण में कार्यवाही के अधीन धरपकड् अभियान प्रारम्भ  किया । धरपकड् अभियान के दौरान मालमसिंह एवं नारायण सिंह निवासी मीठडा को गिरफतार किया गया जो प्रकरण संख्याप 64/2014 पुलिस थाना शिव में लूट की वारदात में वांछित चल रहे थे।

लूटी गई कार की बरामद
गठित टीमों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के नजदीकी पर्यवेक्षक में तकनीकी सहयोग एवं सूत्र, सूचना के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए दि. 14.11.14 की सांय जैसलमेर शहर से जैसलमेंर पुलिस के  सहयोग से अर्जुनसिह पुत्र मदनसिंह सोढा राजपुत नि. रासारा तला , मुंगेरिया ,पु.था. शिव , जबरसिंह पुत्र पदमसिंह भाटी राजपुत नि. कीता पु.था सदर , जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया  तथा घटना में छिनी गई स्विफ्ट डिजायर कार इनके कब्जा  से बरामद किया गया है ।

एक पहले से ही वांसित हैं
गिफ्तार अभियुक्तों से गहनता से अन्वेषण किया जा रहा है तथा इनको साथी अभियुक्तों तथा लूट की राशी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है । इनमें से अर्जुनसिंह सोढा पहले से ही पु.था. कोतवाली बाङमेर में बलात्कार, आर्म्स एक्ट के प्रकरणों मे भी वाछित चल रहा है । इनसे और भी सम्पति सम्बन्धी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है ।

कोई टिप्पणी नहीं