Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

आफत पाक हैकर्स ने गुजरात सरकार की वेबसाइट्स की हैक

अहमदाबाद: खुद को पाकिस्तान साइबर माफिया हैकर कहने वाले हैकरों ने गुजरात सरकार की दो वेबसाइट्स समेत कुल पांच वेबसाइट्स हैक कर ली और उन पर प्र...

अहमदाबाद: खुद को पाकिस्तान साइबर माफिया हैकर कहने वाले हैकरों ने गुजरात सरकार की दो वेबसाइट्स समेत कुल पांच वेबसाइट्स हैक कर ली और उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिख दीं।

हैक हुईं वेबसाइट्स में से एक गुजरात सरकार के हायर एजुकेशन कमिश्नरेट की (www.egyan.org.in) है और दूसरी ऐग्रिकल्चरल प्रड्यूस मार्केट कमिटी की (www.apmcahmedabad.com) है।

अन्य तीन वेबसाइट्स हैं www.delhi-pharma.com, www.listtopcolleges.in and www.atnnetwork.in है। इन पांचों वेबसाइट्स की लिस्ट हैकर्स ने अपने फेसबुक पेज पर डाली है।

हैक की गईं साइट्स के होम पेज पर उन्होंने लिखा - फील द पावर ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद। एक वेबसाइट्स पर तो उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक बातें भी लिखीं।

APMC अहमदाबाद के अधिकारी केतन पटेल ने बताया, 'जैसे ही हमें पता चला कि हमारी वेबसाइट हैक हो गई है, हमने फौरन इसे बंद कर दिया।

उन्होंने कहा कि हमने हैकर्स की ओर से डाला गया कंटेंट हटा दिया है। हम एक मीटिंग बुलाएंगे और उसके बाद FIR दर्ज कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं