Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

तमिलनाडु में कांग्रेस से अलग हुए वासन कर सकते हैं नई पार्टी की घोषणा

चन्नई: तमिलनाडु में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जीके वासन ने पार्टी छोड़ दी है। वासन दो तीन दिन में नई पार्टी का ऐला...

चन्नई: तमिलनाडु में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जीके वासन ने पार्टी छोड़ दी है। वासन दो तीन दिन में नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।

वासन ने सोमवार को चेन्‍नई में पत्रकारों से कहा कि मैं तमिलनाडु में कांग्रेस के प्रदर्शन से बेहद चिंतित हूं। कांग्रेस पिछले 47 साल से राज्य में सत्ता से दूर है। जीके वासन ने कहा कि उनकी नई पार्टी के नाम और उसके झंडे के बारे में जल्‍द ही जानकारी दी जाएगी।

कांग्रेस के दिग्‍गज नेता जीके मूपनार के बेटे वासन ने इससे पहले रविवार को ही अपने नए सियासी कदम के बारे में संकेत दे दिए थे। उन्‍होंने रविवार को कोयम्‍बटूर, तिरुपुर, एरोड और तमिलनाडु में अपने समर्थकों से मुलाकात कर सलाह मशविरा लिया था।

समर्थकों से मिलने के बाद वासन ने नारा लगाया कि वलामना तामिलागम, वलीमयाना भारतम। उन्होंने ये नारा लगाकर अपने अगले कदम के बारे में संकेत दे दिया। ये नारा मूपनार ने 1996 में तमिल मनीला कांग्रेस की स्थापना के दौरान बनाया था।

वासन के कांग्रेस छोड़ने को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में तमिलनाडु कांग्रेस प्रमुख बी एस ज्ञानादेसिकन का इस्‍तीफा मंजूर करते हुए उनकी जगह पर वासन के चिर प्रतिद्वंद्वी और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई वी के एस एलंगोवन को नियुक्‍त किया था।

कोई टिप्पणी नहीं