Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

वाघा हमला: 21 लोग गिरफ्तार, राष्ट्रीय स्तर पर अलर्ट जारी

लाहौर: पाकिस्तान में वाघा सीमा पर कल हुए आत्मघाती हमले के बाद एक आत्मघाती हमलावर सहित कम से कम 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा पूरे देश...

लाहौर: पाकिस्तान में वाघा सीमा पर कल हुए आत्मघाती हमले के बाद एक आत्मघाती हमलावर सहित कम से कम 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा पूरे देश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस हमले में 61 लोगों की मौत हो गई थी। मुहर्रम की पूर्व संध्या पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने पूरे देश में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके तहत सुरक्षा संबंधी कदमों को बढ़ाकर अधिकतम स्तर पर ले जाया गया है।

पंजाब रेंजर्स के एक अधिकारी ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान के दौरान विस्फोटक और एक आत्मघाती जैकेट बरामद किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘आत्मघाती जैकेट विस्फोटकों से भरी हुई थी। बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय किया।’’ वाघा सीमा से जुड़े इलाकों से 20 ‘संदिग्धों’ को गिरफ्तार किया गया है। लाहौर पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर नकवी ने मीडिया को बताया कि हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने वाघा में आवासीय इलाकों में अभियान शुरू किया और 20 संदिग्धों को पकड़ा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस, रेंजर्स और खुफिया एजेंसियों के एक संयुक्त दल ने घटना की जांच आरंभ कर दी है। सेना और रेंजर्स पुलिस के साथ मिलकर लाहौर में मुहर्रम के जुलूस के लिए सुरक्षा मुहैया कराएंगे तथा रविवार के हमले के बाद उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है।’’  सुरक्षा अधिकारियों ने मुल्तान जिले से एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं