Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

शांति की पहल मलाला ने मोदी, शरीफ को नोबेल पुरस्कार समारोह में शरीक होने का दिया न्योता

लंदन: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को पुरस्कार वितरण समारोह...

लंदन: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को पुरस्कार वितरण समारोह में शरीक होने का आज न्योता दिया। इस समारोह में मलाला और भारत के कैलाश सत्यार्थी को शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

मलाला ने कहा, ‘‘मैं खुद अनुरोध करती हूं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दोनों ही हमारे साथ मौजूद हों। ’’ उन्होंने बताया कि वह मोदी और शरीफ को दिसंबर में नार्वे की राजधानी ओस्लो में समारोह में आमंत्रित करने का जिक्र सत्यार्थी से कर चुकी हैं। सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सत्यार्थी और मलाला दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से काम करने को राजी हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम साथ काम करेंगे और दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सचमुच में निराश करने वाला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच झड़प चल रही है। 17 वर्षीय मलाला ने संवादाताओं से कहा, ‘‘हम अच्छे संबंध चाहते हैं, मैं सचमुच में शांति में यकीन रखती हूं।’’

कोई टिप्पणी नहीं