Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिर्फ 30 रुपए के लिए कैंची से किया युवक का कत्ल

कपूरथला/बेगोवाल : 30 रुपए की मामूली रकम के लेन-देन को लेकर हुए तकरार दौरान एक नाई ने 1 नौजवान को कैंची मार कर कत्ल कर दिया। थाना बेगोवाल की ...

कपूरथला/बेगोवाल : 30 रुपए की मामूली रकम के लेन-देन को लेकर हुए तकरार दौरान एक नाई ने 1 नौजवान को कैंची मार कर कत्ल कर दिया। थाना बेगोवाल की पुलिस ने आरोपी नाई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया वहीं, मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला भेज दी गई है।

जानकारी के मुताबिक बेगोवाल के नजदीक गांव मकसूदपुर में उक्त गांव से संबंधित सुखविन्दर सिंह (23) पुत्र जगदीश चंद्र अपने बालों की कटिंग करवाने के लिए गांव में नाई की दुकान करने वाले जोगा पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी गांव जग्गा थाना सुभानपुर की दुकान पर गया। सुबह करीब 10.30 बजे हुई इस घटना दौरान कटिंग के लिए दी जाने वाली 30 रुपए की मामूली रकम को लेकर जब नाई जोगा और सुखविन्दर में बहसबाजी शुरू हो गई तो इस दौरान गुस्से में आए नाई जोगा ने सुखविन्दर के सीने में कैंची से वार कर दिया। इस दौरान दिल के पास कैंची लगने से सुखविन्दर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही डी. एस.पी. भुलत्थ मुकेश कुमार और एस.एच.ओ. बेगोवाल सुरिन्दरपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला भेजा गया वहीं, आरोपी नाई को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं