नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महत्वकांक्षी आदर्श ग्राम योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। PM मोदी का ये कार्यक्रम आज दिल्ली में हो...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महत्वकांक्षी आदर्श ग्राम योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। PM मोदी का ये कार्यक्रम आज दिल्ली में होगा। इस योजना के तहत हर सांसद साल 2019 तक तीन गांवों में बुनियादी और संस्थागत ढांचा विकसित करने की जिम्मेदारी उठाएंगे यानि 2019 तक हर ससंदीय क्षेत्र में तीन आदर्श गांव बनाने का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में सभी सांसद और विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र आदर्श गांव विकसित करने की अपील की थी। उधर आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी 14 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस भी जा रहे हैं। सबसे पहले PMBHU के ट्रामा सेंटर का उदघाटन करेंगे।
खबर है कि रोहनियां विधानसभा के ककरहिया गांव को PM गोद लेने वाले हैं। इस खबर के बाद पूरे गांव में हलचल मची हुई है। गांव की टूटी सड़कों को बनाया जा रहा है और पूरे गांव में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चल रहा है वाराणसी से लगभग बाइस किलोमीटर दूर रोहनियां का ककरहिया गांव है और ये PM संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
कोई टिप्पणी नहीं