मारपीट का मामला दर्ज बाड़मेर. सदरथाने में खुडासा नोख निवासी एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि शनिवार रात को वह घर में सोई हुई थी। इस दौरान उसका मंगेतर धर्माराम पुत्र रावताराम जाट निवासी मीठी बेरी खरथाराम पुत्र लालाराम जाट निवासी नोखड़ा रात्रि के समय उसका जबरन अपहरण करने की नियत से घर में घुसे और धक्का-मुक्की की। चिल्लाने पर उसकी मां और मौसी का लड़का ओमप्रकाश बीच-बचाव में आया। इस पर ओमप्रकाश के साथ मारपीट की और दोनों भाग गए। चोरीका मामला दर्ज: बायतु.पनावड़ानिवासी थानाराम पुत्र मोडाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया कि शनिवार रात में उसकी दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर कीमती सामान चुरा लिया। दुकान से स्टेशनरी, किराणा फैंसी सामान चुरा चोर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं