Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

आशीष शर्मा बने 'झलक दिखला जा' के चैंपियन

आशीष शर्मा बने 'झलक दिखला जा' के चैंपियन मुंबई। टीवी सीरियल ‘रंगरसिया’ में मेजर रूद्रप्रताप राणावत का रोल निभाकर मशहूर हुए आशीष शर्...

आशीष शर्मा बने 'झलक दिखला जा' के चैंपियन

मुंबई। टीवी सीरियल ‘रंगरसिया’ में मेजर रूद्रप्रताप राणावत का रोल निभाकर मशहूर हुए आशीष शर्मा डान्स रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के चैंपियन बन गए हैं। आशीष ने सह प्रतिभागियों करण टकर और शक्ति मोहन को हराकर इनाम के रूप में 30 लाख रुपए और एक कार जीती।
चैंपियन बने आशीष ने बताया कि उन्‍होंने कभी सोचा नहीं था कि वो इस शो को जीत पाएंगे। बतौर आशीष झलक और रंगरसिया दो-दो शोज का दबाव झेल पाना आसान नहीं था। इसलिए उन्‍होंने शुरुआत में झलक में अपना सफर दो-तीन हफ्ते का ही नजर आ रहा था। आशीष ने कहा कि वो इनाम की राशि अपनी पत्‍नी अर्चना को ही देंगे। पत्‍नी को उन्‍होंने खास तौर सपोर्ट करने के लिए धन्‍यवाद दिया।
झलक के निर्णायक मंडल में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, रेमो डिसूजा और करण जौहर शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं