Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बालोतरा को जिला घोषित करने पर सैंकड़ों लोगों ने जयपुर में मुख्यमंत्री का जताया आभार

बालोतरा को जिला घोषित करने पर सैंकड़ों लोगों ने जयपुर में मुख्यमंत्री का जताया आभार  जयपुर, 20 मार्च। बालोतरा को जिला घोषित करने...

बालोतरा को जिला घोषित करने पर सैंकड़ों लोगों ने जयपुर में मुख्यमंत्री का जताया आभार 

जयपुर, 20 मार्च। बालोतरा को जिला घोषित करने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। उन्होंने जिले की मांग को पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया। 
गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि बजट में 19 नए जिलों और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा से आमजन को राहत मिलेगी। नए जिलों के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में समयबद्ध प्रगति होगी। साथ ही किसान, युवा, विद्यार्थी और अन्य वर्गों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बालोतरा के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। बालोतरा को जिला बनाकर आमजन की प्रशासन से दूरी कम कर सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब राजकीय कार्यालयों में कार्यों के लिए स्थानीय निवासियों को लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा। गहलोत ने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार - प्रसार कर अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करें। 

गैर नृत्य देखकर अभिभूत हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री निवास पर बालोतरा से आए कलाकारों ने ढोल और थाली की ताल पर गैर नृत्य की प्रस्तुति दी। उन्हें देखकर मुख्यमंत्री अभिभूत हुए। गहलोत ने उनसे संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया। 
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि जनकल्याणकारी राज्य सरकार द्वारा बजट में हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए घोषणाएं की गई हैं। बालोतरा को जिला बनाने की मांग पूरी होने से अब क्षेत्र चहुंमुखी विकास करेगा। इस अवसर पर बालोतरा से जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं