Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बालोतरा में नारायणी सेना युवा फोर्स का प्रथम स्नेह मिलन समारोह आयोजित

बालोतरा में नारायणी सेना युवा फोर्स का प्रथम स्नेह मिलन समारोह आयोजित  बाड़मेर/बालोतरा। शहर के पचपदरा रोड़ पर स्थित माधव नगर में...

बालोतरा में नारायणी सेना युवा फोर्स का प्रथम स्नेह मिलन समारोह आयोजित 

बाड़मेर/बालोतरा। शहर के पचपदरा रोड़ पर स्थित माधव नगर में सैन समाज के नारायणी  सेना युवा फोर्स द्वारा प्रथम स्नेह मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान सैन समाज के जोधपुर संभाग के बड़े बुजुर्ग युवा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सैन संतो और सामाजिक बंधुओं द्वारा सैन समाज के आराध्य देव सैनजी महाराज और नारायणी माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत पूजन कर आगाज किया। तत्थ पश्चात् भजन संध्या की शुरुआत हुई जिसमें सैन समाज के भजन कलाकारों ने सुमधुर भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जिसमें हिना सैन सांचौर, मुकेश सैन होडू, भंवरलाल सैन पाटोदी, बाबूलाल सैन पटाऊ, सुरेश सैन सांचौर, लीलाधर सैन फलोदी, कानाराम सैन जसोल, सुरेश सैन हालीवाव, अमित सैन तरसिंगड़ी, आदि कलाकारों ने भजन संध्या में ऐसा समा बांधा की सुबह तक भक्तजन पांडाल में मौजूद रहे। इस आयोजन में विभिन्न भामाशाहों द्वारा महाप्रसादी, चाय, नाता, जल व्यवस्था के अलावा अतिथियों के बहुमान के लिए समृद्धि चिन्ह, शॉल, दुप्पटा आदि की बेहतरीन तरीके से व्यवस्था की गई। 

बाल विवाह के साथ समाजिक कुरितिया बंद हो
कार्यक्रम में नेमीचंद सैन महाबार ने कड़े शब्दों में समाज से आग्रह किया कि आने वाले कुछ महिनों में सामाजिक कुरीतियां पर जोर देते हुए बताया कि बाल विवाह, मृत्यु भोज, छोटे बच्चों की सगाई, बच्चों को शिक्षित करने, आपसी कलह को सामाजिक कार्यक्रमों में जाजम पर लाकर एक करने की बात कही। उन्होने कहा कि आने वाले समय में अगर समाज ने इन बातों के साथ - साथ अपनी संख्या और एकता पर अमल नहीं किया तो राजनीतिक दल हमारी मजबूती और एकता का भली भांति जानते हैं।

यह बने मेहमान
कार्यकम में संत दयालपुरी बाड़मेर, कर्नल अचलाराम पंवार जैसलमेर, निराली सैन पाली, लीलाधर सैन फलोदी, हिमताराम सैन सिणधरी,  कॉमेडियन नवीन सैन धुंधाड़ा, लालचंद सैन अंकलेश्वर, सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए।

 
इस कार्यक्रम को लेकर पिछले दो महीने से ज्यादा समय से युवा फोर्स ने दिन रात मेहनत करके आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस दौरान प्रिंस सैन उमरलाई, राज गोविंद सैन खेड़, गोपाल सैन बालोतरा, गणपत सैन पाटियाल, नरपत टापरा, नरपत पटाऊ, राहुल सैन दाखा, ललित सैन आसोतरा, विष्णु सैन जसोल, सुजाराम सैन जाजवा, नेमीचंद सैन माहाबार, सहित कई नौजवान युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का मंच संचालन महेंद्र सैन पचपदरा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं