खेत में बने पानी के हौद में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत, दोनों स्कूली छात्र थे जोधपुर। जिले के बालेसर क्षेत्र के ढाढणिया बरड़ा गांव में ...
खेत में बने पानी के हौद में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत, दोनों स्कूली छात्र थे
जोधपुर। जिले के बालेसर क्षेत्र के ढाढणिया बरड़ा गांव में खेत में बने पानी के हौद में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। मृतक दोनों बालक चचेरे भाई एवं स्कूली छात्र थे। पुलिस चौकी प्रभारी रूगाराम ने बताया कि रविवार को ढाढणिया बरड़ा निवासी शंभूराम पुत्र रामाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके दो पौत्र श्रवण (12) पुत्र सुमेरा राम एवं यश (10) पुत्र पोलाराम रविवार को सवेरे 9 बजे घर से निकले थे। जब 11 बजे तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजन ने उनकी तलाश की।
पड़ोस में मांगीलाल के खेत में बने पानी के हौद में जाकर देखा तो दोनों बालक पानी में तैरते हुए मिले। उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और बालेसर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द किए। श्रवण कक्षा सातवीं छात्र एवं यश कक्षा तीसरी में पढ़ता था।
पुलिस एवं परिजनों का मानना है कि दोनों बच्चे खेलते हुए पानी के हौद के पास चले गए, जहां पर पहले छोटे बच्चे यस का पैर फिसलने से पानी के बाद में गिर गया तो पास में खड़े श्रवण ने अपना जैकेट उतार कर पानी में डूब रहे यश की तरफ जैकेट पकड़ने के लिए कहा लेकिन यस मैं यूं ही जैकेट पकड़ा तो श्रवण भी अपना संतुलन बना नहीं पाया एवं पानी के अंदर गिर गया। इस तरह दोनों बालक पानी के अंदर डूब गए तथा आस पास कोई नहीं होने से किसी को भनक तक नहीं लगी।
कोई टिप्पणी नहीं