Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

लोगेंवाला युद्ध 1971 के हीरो और बॉर्डर फिल्म के किरदार भैरों सिंह राठौड़ का निधन

लोगेंवाला युद्ध 1971 के हीरो और बॉर्डर फिल्म के किरदार भैरों सिंह राठौड़ का निधन जोधपुर। भारत-पाकिस्तान 1971 लोगेंवाला युद्ध के हीरों रहें न...

लोगेंवाला युद्ध 1971 के हीरो और बॉर्डर फिल्म के किरदार भैरों सिंह राठौड़ का निधन




जोधपुर। भारत-पाकिस्तान 1971 लोगेंवाला युद्ध के हीरों रहें नायक भैरों सिंह राठौड़ ने आज दोपहर 81 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में अन्तिम सांस ली। नायक भैरों सिंह राठौड़ 14 दिसम्बर 2022 से सीने में दर्द एवं बुखार के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में भर्ती थे।



लोंगेवाला युद्ध के हीरो रहे नायक भैरों सिंह राठौड़ का पार्थिव शरीर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर से सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल जोधपुर परिसर में लाया गया जहाँ पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर पार्थिव शरीर पर सीमा सुरक्षा बल महानिदेशक एवं समस्त सीमा प्रहरियों की तरफ से पुष्प अर्पित कर श्रध्दाजंलि दी। 



जिसमें फ्रंटियर राजस्थान और सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल के सभी वरिष्ठ अधिकारी, आर्मी के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, जवान तथा नायक भेंरोसिह के परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहें। नायक भैरों सिंह राठौड़ का पार्थिव शरीर सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में आम जनता के अतिंम दर्शन के लिए रखा गया है। 



नायक भैरों सिंह का पार्थिव शरीर कल 20 दिसम्बर 2022 को सुबह 9 बजे सड़क मार्ग‌ से सीमा सुरक्षा बल के वाहनों द्वारा उनके पैतृक गाँव, सोलंकिया तला शेरगढ़, जोधपुर ले जाया जाएगा।

नायक भैरों सिंह राठौड़ सीमा सुरक्षा बल में 1966 से 14वीं बटालियन में सेवारत थे सीमा सुरक्षा बल में आने से पहले वे राजस्थान आर्ल्ड कॉस्टेबलरी में अपनी सेवा दे रहे थे। भारत पाकिस्तान 1971 लोगेंवाला युद्ध में सीमा सुरक्षा बल की लोगेवाला सीमा चौकी पर अदम्य साहस और असाधारण वीरता का परिचय दिया जिससे वे सेना मेडल द्वारा नवाजे गए थे। नायक भैरो सिंह राठौड़ 1987 में सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं