प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट, महिला अत्याचार के मामले बढे: हमीर सिंह भायल मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित, जन आक्रोश यात्रा को लेकर हुई चर...
प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट, महिला अत्याचार के मामले बढे: हमीर सिंह भायल
मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित,
जन आक्रोश यात्रा को लेकर हुई चर्चा
@गोविन्द बोस
बाड़मेर/सिणधरी। भारतीय जनता पार्टी मंडल सिणधरी की कार्यसमिति की बैठक स्थानीय हनुमान अखाड़ा में मंडल अध्यक्ष निंबाराम प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि प्रदेश की आम जनता त्रस्त और सरकार मस्त है यहां हर दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है महिलाएं सुरक्षित नहीं है ना जाने उनके साथ कब अनहोनी हो जाए। प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। विधानसभा प्रभारी वीरसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चार साल खुद की कुर्सी बचाने में लगे रहे और प्रदेश की जनता काम को लेकर हाहाकार करती रही। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयराम प्रजापत ने कहा कि किसानों को कृषि कनेक्शन तक नहीं दिए जा रहे उनके ट्रांसफार्मर चेंज नहीं किए जा रहे, किसानों की आज हालत खस्ता है। उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है, जगह-जगह किसान आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत ने कहा कि प्रदेश के युवा मजदूर और महिलाएं सरकार की नीति से खफा हैं, उनके उत्थान के लिए आज सभी योजनाएं बजट के अभाव में बंद हैं। युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए दर - दर की ठोकर खा रहा है।
मंडल महामंत्री मितेश यति ने जन आक्रोश यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि, मंडल में तीन दिवस में प्रत्येक गांव तक यात्रा के माध्यम से आमजन को राजस्थान सरकार के कुशासन की पोल खोलते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं से आमजन को रूबरु करवाया जाएगा। इस दौरान जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत, मण्डल महामंत्री मितेश यति, जालमसिंह, भरत गर्ग, कुंवर विष्णु पाल सिंह, पंचायत समिति सदस्य खेताराम, आईटी विभाग जिला संयोजक राणाराम प्रजापत, बाबुभाई भेडाणा, सरपंच राजुसिंह, हितेश सोनी, देवाराम कासनीया, सरपंच गोविंद देवासी, गोविंद जीनगर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भोमाराम सऊ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजुद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं