कंज्यूमर काॅन्फेडरेशन ऑफ इंडिया की राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं जिला कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित। @मनोहर लाल पंवार बाड़मेर। देश में ...
कंज्यूमर काॅन्फेडरेशन ऑफ इंडिया की राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं जिला कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित।
@मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर। देश में उपभोक्ता कानून लागू होने के 3 दशक के बाद भी आम उपभोक्ता कदम-कदम पर शोषण का शिकार हो रहा है, यह विचार व्यक्त करते हुए कंज्यूमर काॅन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई के संस्थापक डॉक्टर अनंत शर्मा ने कहा कि जागरूकता की कमी और कानूनों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन नहीं होना इसका बड़ा कारण है। रविवार को शिव शक्ति धाम बाड़मेर में ग्रामीण उपभोक्ता सेवा संस्थान की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं सीसीआई की जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हैं, उन्होंने कहा कि बाड़मेर देश के पिछड़े जिलों में शामिल है और यहां के लोगों का शोषण दूसरे जिलों के मुकाबले कहीं अधिक हो रहा है,इसके बावजूद भी लोग शिकायत करने के लिए आगे नहीं आते, इस स्थिति को बदलने की आवश्यकता है।
समारोह की अध्यक्षता सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान सरकार के खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के सदस्य मुकेश वैष्णव ने की। उन्होंने इस अवसर पर उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सीसीआई के प्रदेश सचिव सतीश छाबड़ा ने संगठन की गतिविधियों और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ.अनंत शर्मा ने सीसीआई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चेलाराम मकवाना एवं जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। इसमें अचला राम, गोपाल कोडेचा, गजेंद्र कुमार, खोजेन्द्र देवपाल, मनोहर लाल पंवार, रेनू चौधरी, ज्योति मकवाना, हरीश कुमार, सुरेश कुमार, किशन लाल, गिरधर गोपाल, शांति, प्रमिला, लक्ष्मी, लीला, चुतरा राम आदि ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं