राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन, बालक और बालिका वर्ग में बीकानेर बना विजेता। @गोपाल सिंह राजपुरोहित बाड़मेर, 26 नवम्बर। वर्त...
राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन, बालक और बालिका वर्ग में बीकानेर बना विजेता।
@गोपाल सिंह राजपुरोहित
बाड़मेर, 26 नवम्बर। वर्तमान में राज्य की खेल प्रतिभाएं अपने अपने क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही है। जरूरत है प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया जाए जिससे हमारी प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सके। उक्त उद्गार नगर परिषद बाड़मेर के सभापति दिलीप माली ने राज्य स्तरीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। आयोजन सचिव अक्षयदान चारण ने बताया कि तीन दिवसीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में 25 और बालिका वर्ग में 19 जिलों की टीमों के 450 से अधिक खिलाड़ियों और 100 से अधिक दल प्रभारियों और निर्णायकों ने भाग लिया। इस दौरान बोलते हुए राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अमित बोहरा ने बताया कि बाड़मेर में खेल प्रतिभागियों के बढ़ते उत्साह के कारण तीसरी बार राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मरुगूँज संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर, भामाशाह लालचंद गोदारा और ओम प्रकाश गौड़ ने भी सम्बोधित किया।
बीकानेर बना विजेता
बॉल बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि बालिका वर्ग में विजेता बीकानेर, उपविजेता चुरू और तृतीय स्थान पर जयपुर की टीम रही। वहीं बालक वर्ग में भी विजेता बीकानेर, उपविजेता जयपुर और तृतीय स्थान पर झुंझुनूं की टीम रही।
वही बालक वर्ग में बेस्ट प्लयेर का खिताब बीकानेर के अभिषेक सुथार और बालिका वर्ग में बीकानेर की प्रांजल रही। इस दौरान जिला संघ से आये दल प्रभारियों और निर्णायको का भी बहुमान किया गया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान दीपक तनसुखानी, जयमल सिंह, अरुण पूरी, स्वरूप सिंह भाटी, निकिता कंवर, जितेंद्र कुमावत, कृष्णा कुमावत, शुभांगी, अमित कुमार सहित सभी जिलों के दल प्रभारी और निर्णायक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अमित बोहरा ने व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं