Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बांसवाड़ा, श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एसएसआर-2023 का आयोजन

बांसवाड़ा, श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एसएसआर-2023 का आयोजन बांसवाड़ा, 26 नवम्बर। श्री गोविंद गुरु...

बांसवाड़ा, श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एसएसआर-2023 का आयोजन




बांसवाड़ा, 26 नवम्बर। श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एसएसआर-2023 के तहत स्वीप कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई, इसके तहत 17 व 18 से अधिक वर्ष की आयु के विद्यार्थियों को मतदाता सूची मे जोड़ा जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बांसवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र रेगर, विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा नायब तहसीलदार विष्णु यादव तथा मुख्य वक्ता स्वीप नोडल अधिकारी प्रितेश अधिकारी रहे। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्या डॉ. अंजना रानी, प्रवीण मीणा व प्रकाश किंकोड ने पुष्पहार से अतिथियों का स्वागत किया। 

महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. अंजना रानी ने शब्द सुमनों से अतिथियों का स्वागत करते हुए अतिथियों को महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यशाला समय समय में आयोजित किए जाने से अवगत कराया।

सर्वप्रथम स्वीप नोडल अधिकारी प्रितेश अधिकारी ने मतदाता सूची व इसमे नामांकन के महत्व को बताया साथ ही  सूची मे नाम जुड़वाने के लिये भारतीय निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप “वोटर हेल्प लाइन” की विस्तृत जानकारी देते हुए, ऐप का उपयोग कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु सभी को प्रेरित किया।

उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र रेगर ने लोकतंत्रात्मक शासन प्रणाली में मतदान के महत्व से अवगत करवाया साथ ही विद्यार्थियों से संवाद भी किया और उन्हे केरियर से संबन्धित बहुत सी जानकारी दी व प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा नायब तहसीलदार विष्णु यादव ने जागरूकता एवं मतदान प्रक्रिया में 18 एवं 18$ को जोड़ने हेतु प्रेरित किया।

इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब व एनएसएस के प्रभारी श्री प्रवीण मीणा ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के आधार वोट के अधिकार को सहर्ष उपयोग करने हेतु मोबाइल एप “वोटर हेल्प लाइन” का उपयोग करने और कराने हेतु मार्गदर्शन दिया। 

कार्यक्रम का संचालन प्रकाश किंकोड ने किया। कार्यक्रम में एनएसएस के डॉ. अजरा परवीन व प्रो जाकिर हुसैन ने सक्रिय भूमिका निभाई तथा महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र मकवाना, संयुक्त सचिव दशरथ डिंडोर व संकाय सदस्य रामरज सिंह, डॉ. सुभाष, दिनेश रावत, डॉ. अर्पित पाठक, सम्पतराम मीना, श्री किंशुक, श्री कुलदीप व अन्य संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं