बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जैसिंधर स्टेशन में विकास कार्याें का अवलोकन किया। बाड़मेर। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने रवि...
बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जैसिंधर स्टेशन में विकास कार्याें का अवलोकन किया।
बाड़मेर। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने रविवार को जैसिंधर स्टेशन ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनान्तर्गत निर्मित एवं प्रगतिरत विकास कार्याें का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जैसिंधर स्टेशन में सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य योजनाओं में स्वीकृत विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान गडरारोड़ उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार, पूर्व प्रधान तेजाराम मेघवाल, कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह, सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं