Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

काउंसलिंग के लिए 44 अभ्यार्थी उपस्थित हुए एवं अपना विकल्प सहमति पत्र भरा

Reporter-- LIYAKAT ALI  सिरोही, 19 सितम्बर। अध्यापक भर्ती 2013 के संशोधित परिणाम को जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में प्र...

Reporter-- LIYAKAT ALI 
सिरोही, 19 सितम्बर। अध्यापक भर्ती 2013 के संशोधित परिणाम को जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में प्रातः 10 बजे से प्रथम लेवल मे चयनित 46 अभ्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। कुल 44 अभ्यार्थी उपस्थित हुए एवं अपना विकल्प सहमति पत्र भरकर दिया।
काउंसलिंग के दौरान कमेटी के सदस्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशाराम डूडी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जवाहर चौधरी, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र गरवा, जिला शिक्षाधिकारी प्रा. आर.के. गर्ग, अति. जिला शिक्षाधिकारी दिनेश सिंह चौहान उपस्थत थे। काउंसलिंग के दौरान कमेटी द्धारा उपस्थित अभ्यार्थियों को अवगत कराया गया कि अभ्यर्थियों के नियुक्त दिए जाने के लिए जिला स्थापना समिति की आगामी होने वाली बैठक में अनुमोदन कर पंचायत समितियों को नियुक्ति के लिए आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। पंचायत समिति की प्रशासन स्थाई समिति बैठक में अनुमोदन बाद पंचायत समितियों से नियुक्ति आदेश जारी किए जाएगे। 

कोई टिप्पणी नहीं