Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पटटा वितरण अभियान में अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करवाएंःशर्मा

ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान आज से,सोमवार एवं शुक्रवार को लगेंगे शिविर बाड़मेर, 13 अप्रैल। पटटा वितरण अभियान 14 अप्रैल से 12 ज...

ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान आज से,सोमवार एवं शुक्रवार को लगेंगे शिविर
बाड़मेर, 13 अप्रैल। पटटा वितरण अभियान 14 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेगा। इस विशेष अभियान के दौरान अधिकाधिक लोगों को आबादी भूमि के पटटे जारी किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि विशेष अभियान के तहत सभी पात्र भूमिहीन परिवारों को भूखंड आवंटन एवं पट्टे जारी किए जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 90 दिन तक चलने वाले अभियान के तहत प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को प्रत्येक पंचायत समिति की एक-एक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित किए जाने है। इसका विस्तृत कार्यक्र बनाकर पंचायत समितियों को भिजवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निस्तारण उसी दिन किया जाए। आवेदनों की संख्या अधिक होने पर निस्तारण की प्रक्रिया शिविर के अगले दिवस तक जारी रखी जाकर प्राप्त होने वाले सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने बताया कि पट्टा अभियान के दौरान ग्राम पंचायत में उपलब्ध गैर मुमकिन आबादी भूमि का इन्द्राज संबंधित ग्राम पंचायत के नाम दर्ज की जानी है। जिन ग्राम पंचायतों के पास आवंटन के लिए आबादी भूमि उपलब्ध नहीं है उन ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र में उपलब्ध सिवायचक व राज्य सरकार के स्वामित्व की अन्य उपयोग की भूमि को आबादी उपयोगार्थ परिवर्तन करते हुए आवंटन के लिए ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में राजकीय भूमि के रूप में केवल चारागाह भूमि ही उपलब्ध है, वहां पर आवश्यकतानुसार ग्राम पंचायत के प्रस्तावानुसार भूमि को आबादी भूमि में रूपान्तरित कर ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पट्टा अभियान के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों को उनकी आबादी भूमि का सीमा ज्ञान भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस अभियान में व्यक्तिगत दानदाताओं एवं व्यवसायिक घरानों व कंपनियों को सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत निजी भूमि सार्वजनिक उपयोगार्थ एवं आबादी विस्तार के लिए ग्राम पंचायत को दान दिये जाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी एवं कोषाधिकारी दिनेश बारहठ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं