Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मोदरान उत्साहपूर्वक मनाई बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती

@ भरत एस. राजपुरोहित जालोर/मोदरान। कस्बे में  बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती सफलता पूर्वक मनाई जिसमे समारोह के मुख्यअतिथि श्रीमा...

@ भरत एस. राजपुरोहित

जालोर/मोदरान। कस्बे में  बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती सफलता पूर्वक मनाई जिसमे समारोह के मुख्यअतिथि श्रीमान मोंदरान सरपंच गिरघारीसिंह राजपुरोहित अध्यक्षता श्री लीला राम पटवारी मोंदरान व विशिष्ठ अतिथि के तौर पर हरीराम विश्नोई ग्राम सेवक मोंदरान अतिथि के तौर पर मसराराम, साँवलाराम डाँगी अमरसिंह राजपुरोहित वार्डपंच,सवाराम डाँगी वार्डपंच, मुख्य अतिथि ने बाबा साहेब को सभी जातियों के मसीहा बताया। राम रख नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार जौगसन ने सभी आये हुए मेहमानों का अभिवादन करते हुए बाबा साहेब के नारों का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए उनके नारों के अनुसार सलने की सलाह दी।
मंडल के सलाहकार अमरा राम लुकड ने युवाओं समाज मे पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की सलाह दी। उतम कुमार डाँगी ने भी बाबा साहेब की जीवन मे  घटित घटनाओ के बारे मे बताया। मंच का संचालन मंडल के कोषाध्यक्ष भकाराम जौगसन ने किया और बाबा साहेब की जीवनी का विस्तार से वर्णन किया। इसी कार्यक्रम के तहत  पक्षियों केलिये पानी के परिण्डे लगाए गए। कार्यक्रम मे मलाराम सोलंकी, गिरधारीलाल लुकड, हकाराम पारँगी, बदाराम पारंगी, साहिबाराम डाँगी, चतराराम जौगसन, देवेंद्रकुमार, दिनेशकुमार लुकड, लूम्बाराम, लाखाराम  सोलंकी, अकाराम अन्य मंडल के युवा साथी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं