Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

गौवंश से हमें मिलती है संजीवनी औषधी:परमार

भाजपा पदाधिकारियों ने किया गौशाला भ्रमण रिपोर्टर @ प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा। गौैवंश से प्राप्त प्रत्येक द्रव्य है मानव के लिए औशध...

भाजपा पदाधिकारियों ने किया गौशाला भ्रमण

रिपोर्टर @ प्रकाश राठौड़

जालोर/मालवाडा। गौैवंश से प्राप्त प्रत्येक द्रव्य है मानव के लिए औशधी का काम करती है। यदि मानव हर रोज गाय से प्राप्त दूध, गौमूत्र का सेवन नियमित कर ले तो स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग मिल जायेगा, उक्त विचार संघवी कंकुबाई वरधीचनदजी गौैरी गौशाला मालवाडा में भ्रमण के दौरान गौवंश को गुड खिलाकर संगोष्ठी में भाजपा मण्डल अध्यक्ष उकसिंह परमार ने व्यक्त किए।
परमार ने कहा कि ‘‘गाय हमें देती है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे’’ भाजपा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गौवंश जो गौशालाओं में पल रह है उनको समय-समय पर आसानी से अनुदान मिले इस हेतु सरकार ने अलग से विभाग की स्थापना कर रखी है जो पशुपालन को बढावा देने के साथ-साथ पशुपालकों को भी सहायता विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिल सके। परमार ने कहा कि देशभर में भाजपा शासित राज्यों में गौवंश की रक्षा हेतु कडे कानून बनाकर श्रेष्ठ उदाहरण पेश किया है। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने संघवी कंकुबाई गौशाला द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना प्रभु भक्ति है। खण्डेलवाल ने गौवंश से होने वाले अनेको फायदे विस्तार से बताये। आईटी सेल के मंडल संयोजक दीपक प्रजापत ने गौपालको को भीम एप महत्व समझातेे हुए उसकी योग्यता पर प्रकाष डाला। संगोष्ठी में भाजपा नेता जवाहरसिंह पाल, किरण प्रजापत, अब्दुल खाॅन ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर लीलाराम मेघवाल, शेरसिंह कुडा, गुलाब भाट, जबराराम गर्ग, हंजूराम राणा, गणपत पाल सहित कई गौभक्तोें ने गौषाला की परिक्रमा कर गौमाता का पूजन कर गुड खिलाया गया।


मेघवाल समाज सुधार समिति का गठन 
मालवाड़ा में मेघवाल समाज सुधार समिति की बैठक का आयोजन श्री पीथाराम जी आश्रम मे रखी गई जिसमे समस्त सदस्यो की मौजुदगी मे नवीन कार्य करणी का गठन किया गया अध्यक्ष पद पर कान्तिलाल वाघेला वाडा, उपाध्यक्ष पद पर हंसाराम परमार पूरण, सचिव पद पर गोवाराम खाबडा व लक्ष्मण मालवाडा, सहसचिव पद पर भरत कुमार चौहान पूरण, कोषाध्यक्ष प्रकाश परमार मालवाड़ा, मंत्री लच्छाराम बढ़िया, नागजीराम, धुखाराम डाबी, निरजंन गुलशन, लीलाराम, इश्वर, सलाहकार पद पर मफाराम डाबी मोहन बढ़िया, नेथीराम सोलंकी चोथाराम, मानाराम, प्रचार मंत्री पोपट लाल, व्यवस्थापक नरसीराम डाबी, वालाराम वाघेला जीवाराम, हरसन डाबी मालवाड़ा एवं समस्त नविन सदस्यों ने सदस्यता  ग्रहण की गई।

कोई टिप्पणी नहीं