Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जनता और प्रशासन के बिच की दुरी को मिटाता है मीडिया:चौधरी

दौसा जिले में आयोजित हुआ प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह  इंडिया के बहु चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी सहित कई हस्तिया हुई शामिल दौसा/बा...

दौसा जिले में आयोजित हुआ प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह 
इंडिया के बहु चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी सहित कई हस्तिया हुई शामिल
दौसा/बांदीकुई। देश के सर्वाधिक चर्चित आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी गुरूवार को उपखण्ड के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित थे।
वही कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के नाते प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेतपाल सोनी,शैख़ रईस अहमद प्रदेश महासचिव, प्रदेश प्रवक्ता जेताराम परिहार तालियाना प्रदेश सचिव अबरार अहमद जयपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद नईम मौजूद रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक एव दौसा जिला अध्यक्ष पवन सोनी ने की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईपीएस अधिकारी चौधरी ने आईरा के द्वारा पत्रकार हितों पर किये जा रहे कार्यो की जमकर सराहना की  IPS चौधरी ने पत्रकार, व्यापारियों, समाजसेवियों, पुलिस, प्रशासन एंव अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुये पत्रकारिता के सकारात्मक पहलुओं को समझाया। उन्होंने कहा कि पुलिस एंव आमजन के बीच की दुरी को  लाघने में मीडिया का विशेष भुमिका रही है। चौधरी ने पुलिस की परफारमेंस व्यवस्था एंव फ़ीडबैक पर विस्तार से पत्रकारो को बताया। इस दौरान बादीकुईं पहली बार पधारे चौधरी का लोगों में काफी क्रेज़ देखा गया। लगभग एक किलोमीटर तक चौधरी लोगों, युवाओं, दुकानदारों से पैदल चलकर रुबरू हुये। लोगों ने चौँधरी को फुलमालाओं से स्वागत किया। युवाओं ने चौँधरी के साथ जमकर सेल्फ़ी ली।
प्रदेश महासचिव शैख़ रईस अहमद ने स्वागत उद्बोधन के साथ किया तथा AIRA की पत्रकार हितो पर किये जा रहे गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
आईरा ज़िला प्रभारी पवन सोनी ने चौधरी सहित मेहमानो का हार्दिक आभार व्यक्त किया । राजस्थान के कई जिलों के सैकडों प्रभारी एंव संघठन से जुड़े पत्रकार भी इस अवसर पर मौजूद रहे। आईपीएस चौधरी व राज्य भर से आये पत्रकारो का बहुमान किया।  कार्यक्रम के मंच का संचालन जयपुर की पत्रकार एवं एंकर शहिस्ता ने किया। इस अवसर पर चेतन भाटी सिराणा, समेरा राम, महबूब खान सहित जालोर की टीम व जयपुर से रवीना, सहित सैकड़ो पत्रकारो ने भाग लिया।
परिहार हुए सम्मानित
ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता जेताराम परिहार तालियाना को सदैव पत्रकार हितों एवं समाज के सुधार को लेकर किये गए कार्यो को लेकर सम्मानित किया गया इस दौरान परिहार को साफा माला और स्मृति चिन्ह् देकर नवाजा गया।
जालोर टीम हुई सम्मानित
समारोह में राज्य भर से आये पत्रकारो के बिच जालोर जिले से शरीक हुए चेतन भाटी , सुमेर रांगी,मेहबूब राजड़ को भी एसोसिएशन में अच्छा कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया।
महासचिव शेख ने  अपने सम्बोधन में कहा की ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय  बैठक में मुख्य विशिष्ठ अतिथि के रूप पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आईरा सदैव पत्रकारों के हित के लिए लड़ता रहा है। और आगे भी इस लड़ाई को आईरा आगे बढ़ता रहेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेतपाल सोनी ने कहा कि‍ ऑनलाइन मीडिया आज पत्रकारिता के लिए बड़ी चुनौती है। पाठकों को व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर जैसे आनलाइन माध्‍यमों से भी ब्रेकिंग न्यूज मिल रही है। पर विचारणीय है कि पत्रकारों के बदलाव लाने से ही समाज में बदलाव नहीं होगा। इसके लि‍ए नेता, अधिकारी और जनता को भी खुद में बदलाव लाना होगा। इसी अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता जेताराम परिहार ने कहा कि आज आईरा जिस तेजी से पत्रकारिता जगत में अपनी जगह बना रहा है उससे कुछ अराजक और असामाजिक तत्‍वों को अपार कष्‍ट हो रहा है और वो लोग आईरा की छवि खराब करने और संगठन की बदनामी करने के लिये कुछ भी करने को तैयार हैं। पर हमारा संगठन किसी भी बाधा से डरने या हार मानने वाला नहीं है। राजपुरोहित ने आईरा के बारे में बताते हुए कहा की आईरा देश के 25 राज्‍यों में 16 हजार रिपोर्टरों के विशाल नेटवर्क वाला आईरा अब कोई छोटा पौधा नहीं रहा जिसे कोई भी उखाड सके, ये अब एक विशाल वट वृक्ष बन गया है। पत्रकारों के हित के लिये आईरा सदैव तत्‍पर रहा है और हमेशा रहेगा। भले ही वो पत्रकार आईरा का सदस्‍य हो या न हो, हम उसकी मदद अवश्‍य करेंगे। 
इस दौरान आईरा की बैठक में राज्य भर से आये पत्रकारो को पहली बार माला साफा और स्मृति चिन्ह् देकरउनका सम्मान किया गया। प्रदेश सचिव अबरार अहमद ने कहा की पत्रकार एक झुंड बनकर आगे बढ़े ताकि किसी भी प्रकार की परिस्थतियों से निपटा जा सके। इस दौरान कई पत्रकार बन्धुओ ने बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार के हितों पर काम करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं