@ अशरफ अली बाड़मेर/बायतु/सिणधरी। ग्राम पंचायत नाकोड़ा के राजस्व गांव लोहिड़ा की सरहद स्थित एक रहवासीय ढाणी में शुक्रवार दोपहर को अचानक...
@ अशरफ अली
बाड़मेर/बायतु/सिणधरी। ग्राम पंचायत नाकोड़ा के राजस्व गांव लोहिड़ा की सरहद स्थित एक रहवासीय ढाणी में शुक्रवार दोपहर को अचानक आग लगने से मांगाराम का हाथ झुलस गया।
वहीं ढाणी में झोंपा सहित घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। मांगाराम पुत्र मगाराम देवासी निवासी लोहिड़ा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को में घर पर सो रहा था। इस दौरान अचानक उसकी रहवासीय ढाणी में आग लग गई।आग की उठती लपटों को देखकर परिवार सदस्य व आस-पास के लोग यहां पहुंचे। उन्होने पानी व रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस प्रयास में मांगाराम का हाथ झुलस गया। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ढाणी स्थित झोंपा जलकर नष्ट हो गया था। झोंपे में रखा चारपाई, बिस्तर,अनाज, नकदी, सोने के गहने व घरेलू सामग्री जल गई। घटना स्थतल की जानकारी सुनते ही मारवाड़ निमार्ण मजदुर युनियन के जिला अध्यक्ष बाबु भैडाणा, महा मंत्री हंसराज प्रजापत व लोहिड़ा संरपच पोलाराम ने घटना स्थल पर पहुच कर घटना की जानकारी पटवारी विष्णु राम को फोन कर बताई और तुरन्त पटवारी ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भिजवाई।
कोई टिप्पणी नहीं