-मेसर्स रोशन इलेक्ट्रिकल की सेवा शर्तों के अनुरूप नही दी जा रही है सेवा -लापरवाही ठेकेदार की भुगत रही है जनता -जारी किये नोटिस पर होगा...
- -मेसर्स रोशन इलेक्ट्रिकल की सेवा शर्तों के अनुरूप नही दी जा रही है सेवा
- -लापरवाही ठेकेदार की भुगत रही है जनता
- -जारी किये नोटिस पर होगा अमल या फाइलो में होगा दफन
रिपोर्टर @ जेताराम परिहार
जालोर/सायला। शीर्षक से जो बया कर रहे है कहावत अंधेर नगरी चौपट राजा ये कहावत फिलहाल विद्युत विभाग के लिए ठीक ऐसी ही साबित हो रही है। जी हा हम बात कर रहे है डिस्काम की जिसको राज्य सरकार ने जनता को अच्छी और सुचारू बिजली सप्लाई मिल सके साथ ही उचित रखरखाव हो सके के लिए राज्य सरकार ने बिजली को निजी हाथो में थमा दिया है। राज्य सरकार ने यही आशा रखी थी की बिजली विभाग को निजी हाथो में देने से जनता को सुचारू बिजली मिल सकेगी और जनता को अच्छी सेवा मिलेगी लेकिन बिजली निजी हाथो में चले जाने के बाद एक और प्रदेश के किसानो हाल ही में विरोध प्रदर्शन कर बिजली को सुचारू चलाने की मांग कर रहे है तो उधर विद्युत स्टेशन पर तकनीकी कर्मचारियों की कमी की मार झेल रहे विद्युत विभाग को सरकार ने निजी हाथो में देने के बाद भी तकनिकी कर्मचारियों से जूझना पड़ रहा है। ज्ञात रहे की राज्य सरकार ने बिजली विभाग को निजी हाथो में देते वक्त ठेकेदार के साथ करार किया गया था की हर विद्युत सप्लाई स्टेशन पर तीन निजी तकनीकी सहायक व एक सरकारी तकनीकी सहायक रखने के निर्देश दिया था। लेकिन ठेकेदार ने ठेकेदार ने अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत को चरिथार्थ कर दी और सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश को दर किनार किया गया और सरकार के निर्देशानुसार खरे उतरने में असफलता नजर आ रही है।ठेकेदार के द्वारा विद्युत सप्लाई स्टेशन पर सरकार के निर्देशानुसार तकनिकी सहायको की पूर्ति नही करने को लेकर अब विद्युत विभाग ठेकेदार को नोटिस भी थमा रहा है। सायला उपखंड के विद्युत सप्लाई स्टेशनो पर पर्याप्त मात्रा में तकनिकी सहायको को कार्यरत नही करने को लेकर सायला डिस्काम के सहायक अभियन्ता ने ठेकेदार को नोटिस देकर सरकार के निर्देशानुसार हर विद्युत सप्लाई स्टेशन पर तीन निजी तकनिकी सहायक लगाने को लेकर चेतावनी दी गयी है। वही सरकार के निर्देशानुसार इसकी पूर्ति नही करने की दशा में ठेकेदार पर कड़ी कारवाही भी की जायेगी अब देखना यह होगा की क्या ठेकेदार सरकारी आदेशानुसार तकनीकी सहायको को विद्युत सप्लाई स्टेशन पर नियुक्त करते है या विद्युत विभाग के द्वारा जारी किये नोटिस सिर्फ कागजी कार्रवाई होकर फाइलो में दफा हो जायेगा। अगर ठेकेदार सरकारी आदेशानुसार तकनिकी सहायको को विद्युत स्टेशन पर नियुक्त करते है तो जनता को काफी फायदा मिलेगा। खासकर किसानो को क्योकि कई दफा ऐसे मामले हमारे सामने आते है जिसमे कई विद्युत सप्लाई स्टेशन पर महज एक या दो तकनिकी सहायक कार्यरत है। कई ऐसे स्टेशन भी है जहा पर मात्र एक तकनीकी सहायक के भरोसे चारा काम काज चल रहा है। ऐसे में खाचकर किसानो को भारी समस्याओ का सामना करना पड रहा है। कई स्टेशन ऐसे है जहां मात्र एक तकनिकी हेल्पर के भरोसे कामकाज होने के चलते विद्युत सप्लाई करना शार्ट सर्किट तार टूटना लाइन सर्वे करना सहित विभिन्न कार्य एक तकनिकी सहायक के कंधो पर होने के चलते ताकनिकी सहायक को परेशानी का सामना करना पड़ता है साथी ही किसानो को भी भारी समस्या से रूबरू होना पड रहा है। ऐसे में सायला डिस्काम ने जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए मेसर्स रोशन इलेक्ट्रिकल को सेवा प्रदाता के तहत किये गए अनुबंध के तहत तकनिकी सहायको को नियुक्त करने को लेकर आगाह किया है साथी ही सेवा प्रदाता शर्तों के अनुसार सेवा नही देने को लेकर नोटिस जारी कर सेवा शर्तों के अनुरूप सेवा देने को कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं