रिपोर्टर @ रोहित शर्मा धौलपुर। शहर के पी .एन पब्लिक स्कूल ने नगरोटा हमले में शहीद हुए धौलपुर के गढी जाफरा गाँव के सपूत राघवेन्द्र सिं...
रिपोर्टर @ रोहित शर्मा
धौलपुर। शहर के पी .एन पब्लिक स्कूल ने नगरोटा हमले में शहीद हुए धौलपुर के गढी जाफरा गाँव के सपूत राघवेन्द्र सिंह परिहार को श्रदांजलि देने हेतु श्रदान्जली सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुभाष भारद्वाज ने शहीद को धौलपुर जिले की शान बताते हुऐ श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
वही संस्था सचिव संजय शर्मा ने कहा ऐसे वीरो की वजह से ही हम ओर हमारा देश सुरक्षित है हम जवानों की वजह से यहॉ चैन की नीद सो पा रहे हैं। संस्था कोषाध्यक्ष ब्रजेश त्यागी ने विध्यर्थियो को राष्ट्र को सर्वोपरी मानने व इसकी अखंडता हेतु जीवन समर्पित करने की प्रेरणा दी। संस्था निदेशक राजेश शर्मा ने कैडल जलाकर व मोन रखकर श्रदांजलि अर्पित की ईस दोरान रूची सिघल, आराधना शर्मा, गायत्री परिहार किरण त्यागी, अर्चना शर्मा, स्वाति गुप्ता, सुवेता अग्रवाल, रिया, पूनम मंगल,नेहा सिहं, कोगर खॉन आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं