बाड़मेर, 30 नवंबर। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. तथा पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवक...
बाड़मेर, 30 नवंबर। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. तथा पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सिक्यूरिटी गार्ड एवं सिक्यूरिटी सुपर वाईजर के पद पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा कार्यक्रम बाड़मेर जिले में तहसील स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसंबर को राउमावि पचपदरा, 2 को राउमावि चौहटन, 3 को राउमावि शिव, 4 को राउमावि स्टेशन रोड़ बाड़मेर, 5 को राउमावि बायतू एवं 6 को राउमावि धोरीमन्ना में भर्ती चयन परीक्षा आयोजित होगी। इसका समय प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा राजस्थान के 235 युवकों का चयन किया जाना है। आवेदन शिक्षित एवं शारीरिक फिट आयु 18 से 35 वर्ष, 10वीं पास या फेल, लम्बाई 170, एसटी, एससी के लिए 168 सेमी और वजन 55 किलो का मापदण्ड पूरा करता हो। सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। इनको भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों जैसे दिल्ली लाल किला, कुतुब मीनार, हेमाई टोम का मकबरा, आगरा का लाल किला, फतेहपुर सीकर, बुलन्द गेट, जैसलमेर का किला, औद्योगिक क्षेत्र एवं मल्टीनेशनल क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सिवाना,गुड़ामालानी एवं बालोतरा तहसील के अभ्यर्थी अपने नजदीकी क्षेत्र की तहसील में जाकर इस परीक्षा में भाग ले सकते है।
Sir mere experience bhi
जवाब देंहटाएंhai, me Honda car tapukara Alwar Rajasthan me security guard ki job kr rha hu