रिपोर्टर @ राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। क़स्बे में ग्राम सेवक संघ स्नेह मिलन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह नरसिंगदास महाराज के सानिध...
रिपोर्टर @ राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। क़स्बे में ग्राम सेवक संघ स्नेह मिलन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह नरसिंगदास महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। ग्राम सेवक संघ की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल एवं क्रिकेट की प्रतियोगिता हुई। जिसमे समदड़ी टीम विजय रही, वही स्नेह मिलन कार्यक्रम में ललेची माता मंदिर में आयोजित हुआ।
समापन समारोह में शरीक हुए हमीर सिंह भायल ने कहा कि अन्य विभागों की तरह पंचायत राज विभाग में भी खेलकूद प्रतियोगिता हो, इस बारे में मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री से बात करूँगा तथा विधानसभा में भी बात रखूँगा। वही विकास अधिकारी अतुल सोलंकी ने उपस्थित ग्राम सेवकों से कहा कि मैच तो पूरे हो गए लेकिन असली मैच तो ओडीएफ फ्री का हैं जो आप लोगों को खेलकर दोनों समदड़ी एवं सिवाना पंचायत समितियों को दो -तीन माह में ओडीएफ फ्री करके दिखाओ ताकि शौच मुक्त अभियान में भी अपनी जीत हो जाए। वही स्नेह मिलन समारोह में सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने कहा की सरपंच व ग्राम सेवकों ही ग्राम पंचायत में विकास की धुरी होते हैं और आप स्वच्छता अभियान को कागजों में नहीं बता करके सार्थक पहल करें जिसके परिणाम अच्छे मिलेंगे वह जनता के सामने सफल होंगे।
इस मौके पर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष उगम सिंह रानीगांव ,ग्राम सेवक संघ जिला अध्यक्ष तनदान चारण, संरक्षक कानसिंह भाटी, जिला महामंत्री मूला राम पूनिया, नायब तहसीलदार मोटाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य सोहन सिंह भायल सहित ग्राम सेवक संघ के विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारी सहित ,पंचायत समिति कनिष्ठ, लिपिक, रोजगार सहायक एवं क्षेत्र के भामाशाह भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं