Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

Video-लोगो के हलक सुखे और रसुकदार कमा रहा पानी बैच कर रुपये सरकारी हेंडपंप को हटाकर अंदर डाली अपनी निजी मोटर

रिपोर्टर @ धर्मेन्द्र सोनी एक और जंहा राजस्थान पिने के पानी के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी समुहो के बीच पिने का शुद्द पानी हैतु सरकार हजा...


रिपोर्टर @ धर्मेन्द्र सोनी
एक और जंहा राजस्थान पिने के पानी के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी समुहो के बीच पिने का शुद्द पानी हैतु सरकार हजारो रुपया लगाकर हैंड पंप लगवाती है ताकी आम जन से लेकर मुकबधिर प्राणी व राहगीर सरकारी हैंड पंप का शुद्द जल पिकर अपनी अपनी प्यास बुझा ले वही गर्मी के मोसम मे हर शहर हर कसबा यहा तक की गांव मे भी प्याऊ खोलकर प्यासे को पानी पीला कर पुण्य कमाते है। लेकिन राजस्थान के बांसवाडा जिले की कुशलगढ तहसिल के रामगढ व वडली पाडा के वासींदे गांव ही के एक विजय रसुक दार की दादागीरी के चलते सरकार द्वारा लगाया हैंड पंप पर पानी भरने को मोहताज है। रसुकदार ने पिछले पांच सालो से इस सरकारी जगह मे लगे हैंड पंप मे के कल पुर्जे निकाल कर रसुक दार ने अपनी नीजी मोटर अंदर डाल अब मालिक बन बैठा है। यहा की महिलाओ ने बताया की सरकारी जगह पर सरकारी हेंड पंप मे मोटर डालने क् बाद रसुक दार तीन सो रुपये महिना बतोर पानी के हर माह सभी से वसुलता था। इस रसुकदार के इस रवेये नाराज होकर रामगढ व वडलीपाडा की महिलाओ व पुरषो ने कुशलगढ एसडीएम सत्यनारायण आचा्र्य को रसुकदार की  पिडा से मुक्ती दिलाने सरकारी हैंड पंप को तुरंत लगवाया जाए रसुक दार की मोटर जप्त कर उस् डंडित किया जाए आचार्य तुरंत लोगो की समस्या को सुन तहसिलदार मृलचंद मिला व गीरदावर विजय कोठारी को जांच प्रभारी बनाया जो सात दिन रीपोर्ट पैश करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं