Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

क्या स्मोक फ्री सिटी बनेगा प्रतापगढ़......

रिपोर्टर @ मनोज राठौड़ प्रतापगढ़। आज के ज़माने में कैंसर जेसी घातक बीमारियो का जन्म धूम्रपान के कारण हो रहा हे।आज का युवा तेज़ी से इस लत की और ...

रिपोर्टर @ मनोज राठौड़
प्रतापगढ़। आज के ज़माने में कैंसर जेसी घातक बीमारियो का जन्म धूम्रपान के कारण हो रहा हे।आज का युवा तेज़ी से इस लत की और अग्रसर हे। जो युवा धुँए के कश में अपनी अनमोल ज़िन्दगी को उड़ा रहे हे उन्हें समझना होगा की ज़िन्दगी अनमोल हे इसे सिगरेट केे धुंए में ना उड़ाकर जिस तनाव से वे गुजर रहे हे उसे हवा में उड़ाये। ये सिर्फ भ्रम हे जो युवाओ के मन में भर दिया गया हे की सिगरेट पिने से तनाव दूर होता हे। शहर को स्मोक फ्री सिटी बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हे । रैलीयो ,बैनर,पोस्टर ,गोष्ठी  द्वारा ये सन्देश दिया जा रहा हे की धूम्रपान यानि खतरे में जान।बरसो से जागरूकता अभियान चल रहे हे पर जहा तक स्व जागरूकता का भाव 'मन' में नहीं होगा ये सारे प्रयास बौने सिद्ध हो जाते हे। एक बातचीत के दौरान शहर सभापति कमलेश डोशी ने प्रतापगढ़ शहर को स्मोक फ्री सिटी बनाने हेतु इस सन्देश के माध्यम से धूम्रपान से होने वाले नुकसान को लेकर लोगो से अपील की हे की स्वयं धूम्रपान ना करे और कम से कम दिन में किसी एक व्यक्ति को धूम्रपान ना करने हेतु प्रेरित करे हो सकता हे आप बातो ही बातो में किसी एक की जान बचा ले। अगर किसी के मन में भ्रान्ति हे की धूम्रपान से तनाव दूर होता हे तो वो योग और प्राणायाम का सहारा ले न की नाश की जड़ नशे का ।

कोई टिप्पणी नहीं