जैसलमेर। जिले के नहरी क्षेत्र में आपसी कहासुनी में पति ने अपनी पत्नी की तलवार से हत्या कर दी । घटना कीसूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और...
जैसलमेर। जिले के नहरी क्षेत्र में आपसी कहासुनी में पति ने अपनी पत्नी की तलवार से हत्या कर दी । घटना कीसूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना शनिवार प्रातः काल नहरी क्षेत्र में मंडाऊ क्षेत्र की हैं । इस दिल दहलाने वाली घटना में मृतका श्रीमती पूरी देवी पत्नी आसूराम उम्र लगभग 50 वर्ष जाति जाट हाल निवासी चक 12 एमडीए पुलिस के अनुसार मृतका का शुक्रवार की रात्रि में पति पत्नी में झगड़ा हुआ । और पति ने गुस्से में आकर महिला की जांघों में तलवार से वार कर मार दिया। मृतका का पति आसूराम पुत्र मोटूराम जाति गोदारा निवासी बायतु चिमनजी जिला बाड़मेर का रहने वाला है ।
कोई टिप्पणी नहीं