Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

समदड़ी,हिमताराम मेगवाल अम्बेडकर जयंती समारोह के अध्यक्ष मनोनीत

रिपोर्टर : धनराज बाड़मेर/समदड़ी । तहसील स्तरीय आम्बेडकर जयंती समारोह के अध्यक्ष हिमताराम मेगवाल मनोनीत। आगामी 14 अप्रैल को देश भर में सविधान ...

रिपोर्टर : धनराज
बाड़मेर/समदड़ी । तहसील स्तरीय आम्बेडकर जयंती समारोह के अध्यक्ष हिमताराम मेगवाल मनोनीत। आगामी 14 अप्रैल को देश भर में सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर की 125 जयंती समारोह मनाने जा रहा है इसी क्रम में समदड़ी में भी तहसील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा समदड़ी के आम्बेडकर उद्यान में समारोह समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे हिमताराम मेगवाल को 125 वीं जयंती समारोह का अध्यक्ष चुना गया है मेगवाल ने अपनी कार्यकारणी का गठन किया पार्क में हुई बैठक में  जयंती समारोह को धूमधाम से   मनाने का निर्णय लिया गया कमेटी द्वारा देश व् प्रदेश में दलित समाज पर हो रहे अत्याचारो की घोर निंदा की गई हाल ही में पाली जिले के घेनरी गांव में मेघवाल जाति की लोगो पर हमला व् गडरा रोड की लाड़ली बेटी की ह्त्या जैसे अपराधो की घोर निंदा की गई हाल ही में समदड़ी कस्बे में जय भीम सेवा दल द्वारा लगाये गए बेनर को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ने की निंदा की व् पुलिस प्रशासन से असमाजिक तत्वों की खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं