Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर। जहरीली शराब पीने से बीएसएफ के दो जवानों की मौत

बाड़मेर। बाड़मेर के 63वीं बटालियन में तैनात दो जवानों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई तथा एक अन्य की हालत गंभीर है, उन्हें आईसीयू में भर्ती ...

बाड़मेर। बाड़मेर के 63वीं बटालियन में तैनात दो जवानों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई तथा एक अन्य की हालत गंभीर है, उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।गडरारोड सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक मीणा के सुबह 5 बजे उनके पास बीएसएफ का एक जवान आया और आंखों से कुछ दिखाई नहीं देने की बात कही। इस पर उन्होंने आवश्यक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया। इसके बाद सुबह 8 और दोपहर 1 बजे दो और जवान आए और उन्होंने भी यही समस्या बताई। डॉ. मीणा ने तीनों को बाड़मेर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाने के बाद गडरारोड के बन्ने की बस्ती में तैनात तपनदास (46) पुत्र रामरजन व प्रितपाल में तैनात भालसिंह (37) पुत्र भाटाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मुख्तयारसिंह (49) पुत्र प्रभतीलाल का आईसीयू में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि जवानों ने शराब का सेवन किया था। इसमें मिथाइल एल्कॉहोल की अत्यधिक मात्रा की वजह से दो जनों की मौत हो गई तथा एक अन्य के आंखों की रोशनी चली गई है।अब जवानों को जहरीली शराब कैसे उपलब्ध हुई, कहां से आई इन सब पर संदेह बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह शराब बाहर के ठेकों से लाई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं