Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में कहां से आई जहरीली शराब,बीएसएफ के दो जवानों की मौत वहीं एक गंभीर बीमार

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में पाकिस्तान से सटी सीमा पर बिक रही जहरीली शराब ने सोमवार को बीएसएफ के दो जवान की जान ले ली। वहीं एक अन्य जवान जहरीली श...

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में पाकिस्तान से सटी सीमा पर बिक रही जहरीली शराब ने सोमवार को बीएसएफ के दो जवान की जान ले ली। वहीं एक अन्य जवान जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार हो गया। बीएसएफ ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है।बताया जा रहा है कि जवानों की शराब में मिथाइल अल्कोहल की मात्रा अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। सूत्रों के अनुसार गडरा रोड से कल शराब की एक दुकान से शराब की खरीद कर चार जवानों ने कल रात इसे पी। शराब पीने के बाद इनकी तबीयत गड़बड़ा गई। इनमें से बन्नेकी बस्ती सीमा चौकी पर तैनात तपन दास मंडल की तबीयत ज्यादा बिगड़ी। गडरा रोड में प्राथमिक उपचार के बाद उसे आज सुबह बाड़मेर लाया गया। इलाज के दौरान तपन ने दम तोड़ दिया।इसके पश्चात दूसरे जवान बालसिंह को भी बाड़मेर लाया गया। मिथाइल अल्कोहल के प्रभाव से उसके दिखाई देना भी कम हो गया। दोपहर साढ़े चार बजे बालसिंह ने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती तीसरे जवान मुख्तयारसिंह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जोधपुर रैफर किया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि मामला जहरीली शराब का लग रहा है। बीमार जवानों में सारे लक्षण जहरीली शराब के समान ही है।सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व गडरा रोड में एक और जवान की भी जहरीली शराब से मौत हो गई थी। लेकिनबीएसएफ की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। बीएसएफ के अधिकारी फिलहाल कुछ भी टिप्पणी नहीं कर रहे है। उनका कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता फिलहाल जवानों का इलाज कराने पर है।कहां से आई जहरीली शराबदो जवानों की मौत से सीमा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सभी जवानों की स्थिति गंभीर होने के कारणउनके शराब खरीदने के स्थान का खुलासा नहीं हो पा रहा है। सूत्रों का कहना है कि दोनों ने गडरा रोड से ही शराब की खरीद की थी। बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक परिश देशमुख ने मामले को गंभीरता से लिया और अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जहरीली शराब का पता लगाने के लिए दो विशेष टीम गठित की है। पुलिस इस बात का पता लगाएगी कि सीमा क्षेत्र में जहरीली शराब कहां से आई।

कोई टिप्पणी नहीं