रिपोर्टर : जेताराम परिहार जालोर/सायला। एनएसयुआई सोशल मिडिया प्रदेश सचिव सुरेश मेघवाल ने शनिवार को जारी बयान मेँ कहा कि विधानसभा मेँ भाजपा स...
रिपोर्टर : जेताराम परिहार
जालोर/सायला। एनएसयुआई सोशल मिडिया प्रदेश सचिव सुरेश मेघवाल ने शनिवार को जारी बयान मेँ कहा कि विधानसभा मेँ भाजपा सरकार ने अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय को बंद कराने का विधेयक पारित कराकर दलित विरोधी काम किया है उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन मेँ उक्त विश्वविद्यालय का गठन प्रदेश के विधि से संबंधित सभी शिक्षण संस्थाओ को एक छतरी के नीचे लाकर संचालन के उद्देश्य से किया था लेकिन भाजपा सरकार ने दैरवशता के चलते यह निर्णय कर संकीर्ण सोच का परिचय दिया है इसी प्रकार उदयपुर मेँ खोले गए राजीव गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय का नाम बदलकर भी ओछी सोच दिखाई है नए संस्थान खोलकर उसका नामकरण कराने के स्थान पर पूर्व मे संचालित योजनाओं के नाम बदलना किसी प्रकार भाजपा की यश ओर कीर्ति मेँ वृद्धि करेगा समझ से परे है अंबेडकर विश्वविद्यालय को लेकर तो न्यायालय मेँ भी प्रकरण विचाराधीन है जिसकी अनदेखी कर सरकार ने अनैतिक कदम उठते हुए राजस्थान के इतिहास मेँ पहली बार किसी राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय को बंद करने का काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं