बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लम्बे समय से गाडोलिया लौहार एवम् पाक विस्थापितों को बसाने की मांग का मुद्दा उठा सदन में,विधायक जैन ने नियम 295 के तह...
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लम्बे समय से गाडोलिया लौहार एवम् पाक विस्थापितों को बसाने की मांग का मुद्दा उठा सदन में,विधायक जैन ने नियम 295 के तहत सदन में सरकार से की मांग।
जयपुर 4 मार्च 2016। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गाडोलिया लौहार एवम् पाक विस्थापितों को भूखंड आवंटन का मुद्दा सदन में उठाया।
जैन ने नियम 295 के तहत सदन में सरकार का ध्यान आकृष्ट किया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 10 वर्षो से अधिक समय से गाडोलिया लौहार भूखंड के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है लेकिन इनको अभी तक भूखंड एवम् आवास उपलब्ध नहीं कराये गए है।
सरकार की यह निति है कि अत्यंत गरीब एवम् शैक्षिक दृष्टी से पिछड़े गाडोलिया लोहारों के लिए जिला मुख्यालय पर भूखंड आवंटन करने होते है,जहाँ बाड़मेर में जिला मुख्यालय पर गाडोलिया लोहारों के लिए भूमि भी आरक्षित कर रखी है लेकिन अधिकारियो की हठधर्मिता एवम् निष्क्रियता के चलते आज दिन तक इनके भूखंड आवंटन नहीं किये है।इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर पूर्व में पाक विस्थापितों के लिए जमींन भी आवंटन हुई ,नगरपालिका में राशि भी जमा कराई गई लेकिन अभी तक इनको भूखंड के कब्जे नहीं दिए गए है।
गाडोलिया लौहार जो अत्यंत गरीब है सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा लगा कर थक चुके है ।अतः सरकार बाड़मेर के जनहित के इन मुद्दों का तत्काल समाधान कर गरीब जनता को राहत पहुचाये।
कोई टिप्पणी नहीं