बाड़मेर/बालोतरा। राज्य भर में शराब की दुकानों के विरोध में उतर रही 'गुलाबी गैंग' अब सख्त तौर पर पेश आ रही हैं। बालोतरा शहर में नए बस ...
बाड़मेर/बालोतरा। राज्य भर में शराब की दुकानों के विरोध में उतर रही 'गुलाबी गैंग' अब सख्त तौर पर पेश आ रही हैं। बालोतरा शहर में नए बस स्टैण्ड के पास एक साथ शराब की 8 दुकानें खोलने के विरोध में महिलाएं हाथों में लाठियां व पत्थर लेकर पहुंच गई। एक बार दुकानें बंद कराने के बाद फिर से खोलने पर महिलाएं फिर से पहुंची तो यहां हल्की तनातनी हो गई।
महिलाओं का कहना है कि यहां आबादी क्षेत्र है, इतनी दुकानें एक साथ होने से उनका निकलना मुश्किल हो जाएगा। इससे पूर्व वार्ड पार्षद के नेतृत्व में रहवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप दुकानों का संचालन बंद करवाने की मांग की, लेकिन प्रशासन व पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
शहर के नया बस स्टैण्ड के पास सोमवार सुबह करीब 11 बजे आबादी क्षेत्र में शराब की दुकानों के संचालन को लेकर बवाल खड़ा हो गया। दर्जनों महिलाए हाथों में लाठियां व पत्थर लेकर शराब की दुकानों पर आ धमकी। कई महिलाएं दुकानों के भीतर घुस गई। इससे घबराए दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। इसके बाद महिलाएं घरों को लौट गई। इसके बाद माहौल शांत होना देख दुकानदारों ने फिर से दुकानें खोली। इसकी जानकारी होने पर दोपहर करीब 1:30 बजे महिलाएं फिर से दुकानों पर आ धमकी। उन्होंने दुकानदारों को खरी-खरी सुनाते हुए दुकानें नहीं खोलने की हिदायत दी। महिलाओं के दूसरी बार पहुंचने पर हल्की तनातनी हो गई। इस दौरान भीड़ जमा हो गई।
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
आबादी क्षेत्र में दुकानों के संचालन व इन्हें बंद करवाने के लिए महिलाओं के लाठियां लेकर दुकानों पर पहुंचने की जानकारी पर प्रशासन व पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। जानकारी के अनुसार थाने से मात्र दो पुलिसकर्मी यहां पहुंचे, जो गाड़ी से भी नहीं उतरे। इन्होंने महिलाओं व दुकानदारों से कोई समझाइश नहीं की। गौरतलब है कि पूर्व में भी बस स्टैण्ड चौराहा व इसके आस-पास शराब की दुकानों का संचालन होता था। इस वर्ष वहां पर शराब दुकानों के संचालन करने की अनुमति नहीं देने से ठेकेदारों ने नया बस स्टैण्ड परिसर के पास दुकानें लगाई है।
ज्ञापन में बताया- कैसे निकलें घर से बाहर?
वार्ड-22 के पार्षद हनुमानराम मेघवाल के नेतृत्व में महिलाओं व मौहल्लेवासियों ने उपखंड अधिकारी व आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि वार्ड क्षेत्र मेें करीब 8 शराब की दुकानों के संचालन की अनुमति दी गई। इन दुकानों से कुछ ही फीट की दूरी पर केन्द्रीय बस स्टैण्ड, भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय, सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र है। बीपीएल कॉलोनी के समीप आबकारी विभाग ने दुकान संचालित करने की अनुमति दी है, इससे हर समय शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा। दुकानों के पास लोग खुले में बैठकर शराब का सेवन करते हैं। ऐसे में उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ेगी। अत: शीघ्र शराब की दुकानों को हटाया जाए। इस अवसर पर मंजू त्रिवेदी, राजेश्वरी, शंकुलता, ऊषा, हेमलता, राधा देवी, संगीता, नीलम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
खुल सकती है आबादी क्षेत्र में दुकान
हाईवे को छोड़ आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान खुल सकती है। यदि कोई दुकान विभागीय नियमों से परे खोली गई है तो जांच कर संबंधित आबकारी निरीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा भी उस क्षेत्र के लोगों को आपत्ति है तो जिला स्तरीय समिति (जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी व स्थानीय विधायक) में चर्चा के बाद हटाने का निर्णय हो सकता है।
- मोहनलाल पूनिया, जिला आबकारी अधिकारी, बाड़मेर
कोई टिप्पणी नहीं