Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर,बच्चे का अपहरण करके भाग रहे युवक चढ़े लोगों के हत्थे,जमकर की धुनाई

बाड़मेर। बाड़मेर में शाम 7.30 बजे गुजरात से आये चार युवको ने बच्चे का अपहरण कर लिया और वहां से कार के जरिये भागने लगे जिसकी लोगो को भनक मिल गई...

बाड़मेर। बाड़मेर में शाम 7.30 बजे गुजरात से आये चार युवको ने बच्चे का अपहरण कर लिया और वहां से कार के जरिये भागने लगे जिसकी लोगो को भनक मिल गई और पीछा करके गाडी को रुकवाया। लोगो ने गाडी में से युवको को उतार कर जबरदस्त धुनाई कर ली। इसमें से एक युवक के हाथ में फ्रेक्चर हो गया और सर में गम्भीर चोट आई हैं। दो युवक मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। लोगो के हत्थे चढ़े रविराज जडेजा पुत्र दादु भा जडेजा निवासी . कच्छ भुज 23 साल और रघुवीर सिंह पुत्र वीरम जी जडेजा निवासी नान्दा रापर गुजरात 38 साल अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं