रिपोर्टर : प्रवीण राजपुरोहित सिरोही/दांतराई 3 अप्रैल। कस्बे के बस स्टेण्ड से आमलारी जाने वाले गोरव पथ योजना के तहत रोड का निर्माण तो सरकार ...
रिपोर्टर : प्रवीण राजपुरोहित
सिरोही/दांतराई 3 अप्रैल। कस्बे के बस स्टेण्ड से आमलारी जाने वाले गोरव पथ योजना के तहत रोड का निर्माण तो सरकार की ओर से कर दिया गया लेकिन रोड पर एक व्यक्ति ने दुकान के बहार अतिक्रमण कर टिन शेड लगा दिए हे जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। ग्रामीणो की माने तो पहले एक साथ दो वाहन आसनी से पार हो जाते थे लेकिन टिन शेड ज्यादा बहार लगानेे के कारण एक एक वाहन भी नही जा पा रहा हैं। जिसको लेकर ग्राम पंचायत को अवगत भी करवाया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं।
- असामाजिक तत्वो के आगे लाचार पंचायत
आम रोड पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर पंचायत कार्यवाही करने के लिए गई लेकिन गाँव के कुछ
असामाजिक तत्वो के हस्तक्षेप के कारण वापिस लोटना पडा ऎसे में पंचायत को अतिक्रमण हटाने में परेशानी झेलनी पड रही हैं। ऎसे में अगर पंचायत इसी तरह ढिलाई बरती तो अतिक्रमणीयों के होसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जाएगें व ग्राम पंचायत मे सचिव नही होने के अतिक्रमणीयो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो पा रही हैं।
- नाली पर भी किया अतिक्रमण
टिन शेड को अतिक्रमण कर बहार लेने के साथ में व्यक्ति ने गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली के ऊपर व उसके आगे अवैध पक्का निर्माण कर लिया हे जिसके कारण नालियों की सफाई करना भी पंचायत को सफाई करवाना मुशकिल हो गया हैं। ऎसे में सफाई अभियान भी नाकारा साबित होता दिखाई दे रहा हैं।
फोटो- दांतराई मे गोरव पथ सडक पर अतिक्रमण किया टिन शेड
कोई टिप्पणी नहीं