बाड़मेर/गुड़ामालानी क्षेत्र में रविवार दोपहर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत होने से पूर्व कांग्रेस सेवादल जि...
बाड़मेर/गुड़ामालानी क्षेत्र में रविवार दोपहर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत होने से पूर्व कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरसिंगाराम मेघवाल के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष राकेश पारीक को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।पारीक द्वारा सेवादल के सदस्यों के बीच नाम परिचय हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस मुख्य संगठन(प्रदेशाध्यक्ष)राकेश पारीक और कुंवर सुरेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सेवादल राकेश पारीक ने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को एक राय होकर आगामी विधानसभा के चुनावो की राजनीति को मजबूत करके एक नवीन चुनोती को बरकरार रखना है।वर्तमान समय में राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में कटाक्ष करते हुए बताया कि इस सरकार में हर वर्ग और किसान दुखी है,और असंतोष व्याप्त है।
इस कार्यक्रम में ताजाराम,कांतिलाल सोनी प्रदेश संगठन मंत्री,नरसिंगराम मेघवाल कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष,जगदीश चौधरी प्रदेश कांग्रेस सचिव,प्रभुराम बटेर अध्यक्ष के डी महाविद्यालय गुड़ामालानी,भूराराम गोदारा अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर,अम्बालाल परिहार,विजयराज तंवर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं