Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सायला,अम्बेडकर सर्किल से अनाधिकृत लाॅरी वाले को हटाने की मांग

रिपोर्टर : जेताराम परिहार जालोर/सायला। अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा कस्बे के अम्बेडकर चौक पर अनाधिकुत रुप से बस स्टैण्ड बना रखा है,चौक के चार...

रिपोर्टर : जेताराम परिहार
जालोर/सायला। अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा कस्बे के अम्बेडकर चौक पर अनाधिकुत रुप से बस स्टैण्ड बना रखा है,चौक के चारो ओर  बसे खडी रहती है। जिससे वहा बैठने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। एवं कुछ सामाजिक तत्व चौक को नुकशान पहुचाने की कोशीश करते है। चौक के पास एक व्यक्ति ने अनाधिकृत रुप से अण्डे की लाॅरी लगा रखी है। जिससे चौक पद शाम के वक्त शराबी वहा आकर शराब पीते है। अण्डे खाते है और ,खाली बोतले वही छोड चले जाते है। शाम के समय वही बैठना भी दुभर हो गया है।  ज्ञापन मे बताया की समिति के द्वारा उस व्यक्ति को कई बार मौखिक रुप से समझाने के बाबजुद भी भी लारी नही हटा रहा है। जिसको लेकर तहसीलदार को ज्ञापन देकर शिघ्र ही लाॅरी हटाने की मांग की।

अम्बेडकर जयंति मनाने को लेकर किया विचार विमर्श
उपखण्ड स्तरिय अम्बेडकर सेवा समिति की बैठक आयेाजित हुई। जिनमे आगामी 14 अप्रेल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की भव्य रुप से जयंति मनाने को लेकर रुप रेखा तैयार की गई। सेवा समिति के अध्यक्ष गोकुलराम मौकणी ने बताया की 14 अप्रेल की पुर्व संध्या पर अम्बेडकर चैक पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर दिपोत्सव का का आयोजन किया जायंेगा। वही सुबह 125 मोटर साईकिलो पर गाजे बाजे के साथ भव्य रैली निकाली जायेगी। रेली सरगरा समाज के मंदिर से रवाना होकर अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर फुल मालाओ के द्वारा सम्मान करते हुए नये बस स्टैण्ड से होती हुई मुख्य आबादी रास्ते से होती हुई पुनः अम्बेडकर चौक आकर रैली का विर्सजन होगा। 

जीवाणा मे भी होगी रैली
14 अप्रेल बाबा साहब अम्बेडकर की जयंति को लेकर इस बार जीवाणा उपतहसील मुख्यालय पर भी जयंति दिवस पर अम्बेडकर सेवा समिति सायला के बैनर तले भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मानाराम आलवाडा ने बताया की बाबा साहब की जयंति दिवस के दिन उपखण्ड स्तरिय कार्यक्रम समापन होने के बाद दोपहर 3 बजे कस्बे के विभिन्न गलियो से होते हुए रैली का आयोजन कर भव्य कार्यक्रम का आयेाजन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं