Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

थार के लाल गोदारा को कनाडा के वित मंत्री ने किया समानित

मदन छाजेड़ बाड़मेर 01 अप्रेल। थार की प्रतिभा अब फिल्म के क्षेत्र में भी बाड़मेर का नाम रोषन कर रही है। बाड़मेर के लालचन्द गोदारा को फिल्म क्...

मदन छाजेड़
बाड़मेर 01 अप्रेल। थार की प्रतिभा अब फिल्म के क्षेत्र में भी बाड़मेर का नाम रोषन कर रही है। बाड़मेर के लालचन्द गोदारा को फिल्म क्षेत्र में योगदान के लिए लुधियाना में कनाडा के वित मंत्री माईक देे जाॅग,दुबई के राईटर हरजिन्दर हीर लखनवी एवं कनाडा से पंजाबी फिल्म के निर्माता अवतारसिंह गिल ने सम्मानित किया गया। लुधियाना में इन्डियन आईडल फेम ईष्मीत सिंह म्युजिक इंस्टीट्युट द्वारा आयोजित समारोह में लालचन्द गोदारा को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर कनाडा के वित मंत्री माईक देे जाॅग ने कहा कि मेक इन इण्डिया प्रोजेक्ट के तहत कनाडा भारत में निवेश करेगा। उन्होने कहा कि सभी देशों से रिश्ते मजबुत करने के लिए गीत संगीत,फिल्में मुख्य भूमिका अदा कर सकती है। उन्होने कहा कि कनाडा की आबादी में पंजाबी बसे हुए है और 06 बडे पदो पर पंजाबी है। इस अवसर पर उन्होने गीत संगीत एवं फिल्मी क्षेत्र से जुडे लोगो का सम्मान किया। चमन फिल्मस प्रोडेक्षन बैनर तले बनने वाली फिल्म समझा प्यार को बाड़मेर के लालचन्द गोदारा को प्रोडुयुज करेंगे। गोदारा ने बताया कि फिल्म का मुर्हत 07 अप्रेल को दिल्ली में होगा। उन्होने बताया कि शुटिंग कनाडा में भी होगी जिसकी इजाजत मिल गयी है और जल्द ही युनिट कनाडा जायेेगी। उन्होंने बताया कि ये फिल्म पंजाबी भाषा में होगी।

कोई टिप्पणी नहीं