चन्दन सिंह भाटी बाड़मेर सामाजिक सरोकारों से जुड़े युवाओं के ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार तीन अप्रैल को चैहटन चैराहा स्थित बाबा साहेब भीम...
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर सामाजिक सरोकारों से जुड़े युवाओं के ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार तीन अप्रैल को चैहटन चैराहा स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सर्किल पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित होगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा समाज सेवा के कार्य शहर भर में किये जा रहे हैं इसी कड़ी में रविवार को अम्बेडकर सर्किल पर श्रमदान के तहत सर्किल की सफाई ,अम्बेडकर की प्रतिमा और चहारदीवारी का रंग रोगन किया जायेगा ,श्रमदान की तैयारियों को लेकर शनिवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यालय में अहम बैठक अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,दर्जन सिंह गुडीसर ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इंदा ,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण ,रमेश कड़वासरा ,.जय माली ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,शाहिद हुसैन ,की उपस्थिति में किया गया ,बैठक में सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी।
कोई टिप्पणी नहीं