Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बालोतरा,लाखेटा मेले में प्रथम रही मोतीसरा की गेर

रिपोर्टर : धनराज बाड़मेर/समदड़ी.सिवाना उपखण्ड के मोतीसरा गांव के गेर दल ने प्रसिद्ध लाखेटा गेर मेले में भाग लेकर पहला स्थान प्राप्त किया. तग...

रिपोर्टर : धनराज
बाड़मेर/समदड़ी.सिवाना उपखण्ड के मोतीसरा गांव के गेर दल ने प्रसिद्ध लाखेटा गेर मेले में भाग लेकर पहला स्थान प्राप्त किया. तगाराम मेघवाल के नेतृत्व में गेर नृतक रुपाराम, मगाराम, गोपाराम, सुरेश, भंवरलाल, भुरेश कुमार, अमराराम, विनोद कुमार,करनाराम,जगदीश, चैनाराम,साकलराम व जोगाराम मेघवाल ने मेले में ढोल की ढंकार व थाली की टंकार से थिरककर सम्पूर्ण मेले में डांडियों की खनक बिखेरी.दल प्रभारी तगाराम को जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, सांसद सोनाराम चौधरी, विधायक हमीरसिंह भायल, भाजपा जिलाध्यक् कानसिंह कोटड़ी ने प्रोत्साहन राशी देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं