रिपोर्टर : ओमप्रकाश मूंढ बाड़मेर/बायतु। क्षैत्र के बाटाडू कस्बे में शनिवार को चौधरी रामदान किसान छात्रावास भीमडा मे किसान एव पुर्व मत्री गंग...
रिपोर्टर : ओमप्रकाश मूंढ
बाड़मेर/बायतु। क्षैत्र के बाटाडू कस्बे में शनिवार को चौधरी रामदान किसान छात्रावास भीमडा मे किसान एव पुर्व मत्री गंगाराम चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ।चौधरी रामदान किसान छात्रावास परिसर मे बनी किसान नेता गंगाराम की मुर्ति श्रद्धासुमन अर्पित कर किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐ युआईटी अध्यक्षा डा प्रियका चौधरी ने कहा कि अन्नदाता के नाम विख्यात किसान सामाजिक कुरुतियो के कारण पिछङा हुआ है।किसानो के नेता स्व गगाराम चौधरी के आदर्श पर चल कर सामाजिक कुरुतियो जैसे अफिम डोडा शराब सेवन सहित नशे मुक्ती की पहल अपने घर कर से समाज के लिये योगदान समारोह मे प्रियंका चौधरी ने बालिका शिक्षा बाल विवाह रोकथाम सामाजिक समारोह मे अफिम डोडा पोस्त व शराब की मान मनुहार पर होने वाले खर्चे को बन्द करने की बात बताई। समारोह मे होने वाले उक्त खर्चे को बालिका शिक्षा मे लगाने की बात कही ताकि बालिका पढ-लिखकर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर सके।
उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है । यह एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है । नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम, जर्दा, गुटखा, तम्बाकु और धूम्रपान (बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, चिलम) सहित चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है । इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता ही है साथ ही स्वयं और परिवार की सामाजिक स्थिति को भी भारी नुकसान पहुंचाता है । नशे के आदी व्यक्ति को समाज में हेय की दृष्टि से देखा जाता है । नशे करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ स्वरुप हो जाता है, उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिया उपादेयता शून्य हो जाती है । वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है । नशा अब एक अन्तराष्ट्रीय विकराल समस्या बन गयी है । दुर्व्यसन से आज स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग और विशेषकर युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहे है । इस अभिशाप से समय रहते मुक्ति पा लेने में ही मानव समाज की भलाई है । जो इसके चंगुल में फंस गया वह स्वयं तो बर्बाद होता ही है इसके साथ ही साथ उसका परिवार भी बर्बाद हो जाता है ।आज कल अक्सर ये देखा जा रहा है कि युवा वर्ग इसकी चपेट में दिनों-दिन आ रहा है वह तरह-तरह के नशे जैसे- तम्बाकू, गुटखा, बीडी, सिगरेट और शराब के चंगुल में फंसती जा रही है । जिसके कारण उनका कैरियर चौपट हो रहा है । दुर्भाग्य है कि आजकल नौजवान शराब और धूम्रपान को फैशन और शौक के चक्कर में अपना लेते हैं । इन सभी मादक प्रदार्थों के सेवन का प्रचलन किसी भी स्थिति में किसी भी सभ्य समाज के लिए वर्जनीय होना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थानीय विधायक व किसान प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहा कि सामाजिक संस्कार,संस्कृति व नैतिक गुणों को मानवीय जीवन की अमुल्य धरोहर बताया। विधायक चौधरी ने कहा कि भौतिकवाद, पाच्यात्य संस्कृती के चलन के कारण महाराणा प्रताप, शिवाजी जैसे वीर पुरुषों की धरती के वीर सपुत आज बोजिल हो गऐ।
समारोह मे मुलाराम पाबड़ा पुर्व प्रधान जैसलमेर भाजपा के सक्रिय कार्यक्रता बालाराम मुढ, शर्म रोग विशेज्ञय डा. भंवरलाल मशुरिया, डा. गोरधरसिह चौधरी, डा. जय चौधरी व डा. गौपाल चौधरी ने विचार व्यक्त किये। छात्रावास में किसान सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आये अस्थमा खासी सम्बधित बिमारियों के रोगियों का डा. गोरधनसिह चौधरी ने जांच कर उपचार किया।इसी तरह दाद खाज खुजली सहित चर्म रोग से पिङित रोगियों का उपचार चर्म रोग विशेक्षज्ञ डा. भंवरलाल मंशुरिया ने किया।दन्त रोग विशेक्षज्ञ डा. गोपाल चौधरी व मौतिया बिन्द व नेत्र रोग से पिङित रोगियो की जाच डा. जय चौधरी सानिध्य मे नेत्र ज्योती टीम बाङमेर के द्वारा जांच की।चौधरी रामदान किसान छात्रावास के अध्यक्ष पोकरराम सऊ ने आभार व्यक्त किया। वही कार्यक्रम का संचालन जोधाराम थोरी ने किया। समारोह मे भीमडा, चौखला, सिगोडिया, बाटाडू, छितर का पार, हुडो की ढाणी, बायतू सहित कई गावों के जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यक्रता व सैकङो ग्रामीण उपस्थित रहे।समारोह में आऐ अतिथियों चिकित्सकों जनप्रतिनिधियो समाज सेवियों भामाशाहों को चौधरी रामदान छात्रावास भीमडा की और से स्मृती चिन्ह भेंट किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं