रिपोर्टर : जेताराम परिहार जालोर/सायला । पिछले दिनों पाली जिले के घेनडी गाँव में मेघवाल समाज के लोगो पर हुए कातिलाना हमले को लेकर पाली सहित ...
रिपोर्टर : जेताराम परिहार
जालोर/सायला । पिछले दिनों पाली जिले के घेनडी गाँव में मेघवाल समाज के लोगो पर हुए कातिलाना हमले को लेकर पाली सहित पुरे राजस्थान के जिलो के मेघवाल समाज के लोगो में ने विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।
मामले में दोषीयो के खिलाफ करवाई के लिए पुरे राजस्थान के हर क्षेत्रो से प्रशासनिक अधिकारियो को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए जा रहे है । मामले को लेकर बुधवार को सायला जालौर सहित भीनमाल उपखंड के समाज बन्धुओ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ उचित करवाई करवाने की बात कही ।ज्ञापन देते वक्त सुरेश मेघवाल जयपाल मेघवाल प्रविण राणावत पुखराज रोहिन केवलाराम परमार मुकेश व अर्जुनलाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं