Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जालोर,एनएसयुआई कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी जाहिर कर दी बधाई 

रिपोर्टर : जेताराम परिहार जालोर/सायला । एनएसयूआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भरत कुमार को राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्...

रिपोर्टर : जेताराम परिहार
जालोर/सायला । एनएसयूआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भरत कुमार को राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही डॉक्टर भरत 125वीं बी. आर. अंबेडकर जंयती समारोह के NSUI प्रभारी रहेंगे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के पश्चात डॉ. भरत कुमार ने AICC राष्ट्रीय सचिव गिरिश चन्द्रोकर के साथ AICC महासचिव तथा राजस्थान प्रभारी गुरुदास कामत तथा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष के. राजू से मुलाकात की।बैठक में बतौर राजस्थान NSUI प्रभारी की जिम्मेदारी अमित पठानिया को सौंपी गई । यह जानकर जिले के कार्यकर्ताओ में अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए भरत मेघवाल को फोन पर बधाई दी । कार्यकर्ताओ ने बताया की एनएसयूआई परिवार के लिए यह गर्व योग्य हैं। डॉ.साहब हम सबकी तरह ही जालोर एनएसयूआई के कार्यकर्ता से लगाकर जालोर जिला महासचिव,राष्ट्रीय महासचिव पद पर संगठन को सेवाएं दे चुके हैं। एवम् वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित हैं। कई कार्यक्रमों के पूर्व में भी प्रभार निभा चुके हैं। इस दौरान प्रविण राणावत कांतिलाल सहित कई लोग मौजूद रहे यह जानकारी एनएसयुआई जिला महासचिव सुरेश मेघवाल ने दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं