Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर,पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं में  प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

-राउमावि स्टेशन रोड़ में मांडणा प्रतियोगिता रही आकर्षण का केन्द्र बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तीसरे दिन मंगलवार को आदर्श ...

-राउमावि स्टेशन रोड़ में मांडणा प्रतियोगिता रही आकर्षण का केन्द्र

बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तीसरे दिन मंगलवार को आदर्श स्टेडियम मंे परंपरागत खेल प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ। वहीं राउमावि स्टेशन रोड़ मंे लगे हाट बाजार मंे सैकड़ांे लोगांे ने पहुंचकर कला एवं संस्कृति से जुड़े उत्पादांे का अवलोकन किया। उन्हांेने फूड बाजार मंे लजीज व्यजंनांे का लुत्फ उठाया। इस दौरान गेर दलांे की शानदार प्रस्तुतियांे ने दर्शकांे को खासा आकर्षित किया।


राजस्थान दिवस समारोह के तहत मंगलवार को आदर्श स्टेडियम मंे परंपरागत खेल प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के बतौर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने खिलाड़ियांे का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं नियमित रूप से खेली जाए। 
उन्हांेने रंगीले राजस्थान के विविध पहलूआंे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि शिक्षा विभाग शारीरिक शिक्षकांे की कार्यशाला का आयोजन करवाएं। इसके जरिए विद्यालयांे मंे नियमित रूप से ऐसे खेलांे का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस दौरान खेल प्रतियोगिताआंे मंे प्रतिभागियांे का उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर आयोजित रस्सा कस्सी प्रतियोगिता मंे धनवंतरी गु्रप विजेता एवं दिव्या गु्रप उप विजेता रहा। इसी तरह रूमाल झपटटा प्रतियोगिता मंे अमृता देवी एवं मूमल गु्रप, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता पुरूष वर्ग मंे पुलिस एवं पत्रकार टीम, कबडडी प्रतियोगिता मंे युवा मंडल उडंखा एवं नांद की टीमंे क्रमशः विजेता एवं उप विजेता रही। 

कोई टिप्पणी नहीं