रिपोर्टर : प्रवीण राजपुरोहित सिरोही/रेवदर/दांतराई। समीप जीरावल के अटल सेवा केन्द्र परिसर में राजस्थान सरकार की ओर से शनिवार को आयोजित एक दि...
रिपोर्टर : प्रवीण राजपुरोहित
सिरोही/रेवदर/दांतराई। समीप जीरावल के अटल सेवा केन्द्र परिसर में राजस्थान सरकार की ओर से शनिवार को आयोजित एक दिवसीय आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा के अनुसार शिविर का उद्घाटन पूर्व उपप्रधान अर्जून पुरोहित के मुख्य अतिथि एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रकाश रावल की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में फिता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पुरोहित ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का आमजन इसका लाभ लेवे। रावल ने बताया की इस नि:शुल्क शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने का फायदा लेवे। सरकार द्वारा आम जन के लिए विभिन्न योजना चलाई जा रही है जिसका ग्रामीणों को अवश्य लाभ लेना चाहिए। शिविर में ऐसे मरीज जो अस्पताल तक नही पहुंच जा सकते है उनको शिविर के माध्यम से साधारण बिमारी का ईलाज लेकर नि:शुल्क दवाई दवाई प्रदान की जाती है।
शिविर प्रभारी शर्मा ने बताया की इस शिविर में सामान्य बिमारी के 75 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क ईलाज कर दवाई का वितरण किया गया। तथा जो ऐसे मरीज जो गभीर बिमारी से पीडित हैउन्हे शिविर में चिन्हीत कर दो मरीज को ईलाज के लिए आगे रैफर किया गया। शिविर में सरपंच वीणा रावल वार्ड पंच हिमाराम देवासी, नारायणलाल चौधरी, सहायक सचिव दलपतराम भाट व चिकित्सा विभाग के मेलनर्स गिरीश मेहता, लेबटेक्नीशीयल विकास गुप्ता, एएनएम ने शिविर मे अपनी-अपनी सेवाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं