Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

फर्जी परिवहन अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

रिपोर्टर : सुनील दवे बाड़मेर/समदड़ी। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिनांक 21 3 2016 की रात्रि से जारी विशेष नाकाबंदी के दौरान  आज सुब...

रिपोर्टर : सुनील दवे
बाड़मेर/समदड़ी। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिनांक 21 3 2016 की रात्रि से जारी विशेष नाकाबंदी के दौरान  आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की बोलेरों SLX नंबर RJ 14 यूडी 5222 जिसके नंबर प्लेट के ऊपर लाल पट्टी तथा ऊपर नीली बत्ती लगी हुई है।

जिसमें चार व्यक्ति बैठे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 पर फर्जी परिवहन अधिकारी बनकर फर्जी रसीद रसीदें देकर वाहन चालको से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस सूचना पर कल्याणपुर थाना अधिकारी अमर सिंह भायल उपनिरीक्षक मय सर्वे प्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल कांस्टेबल ओमप्रकाश हरेंद्र रामबाबू राजेश कुमार बलिदान सरकारी जीप ड्राइवर बाबूलाल मौके पर पहुंचे। 
और फर्जी गिरोह के सदस्य तखत सिंह पुत्र हरि सिंह जाती चारण निवासी जुडिया पुलिस थाना बालेसर जोधपुर को गिरफ्तार कर । उस बोलेरो गाड़ी से नीली बत्ती और परिवहन विभाग की फर्जी बुके एक पुलिस का जैकेट सहित आदि सामग्री जब्त की गई। इस  गिरोह के तीन अन्य सदस्य हिंगलाज दान पुत्र हरि सिंह जाती चारण निवासी जुडिया अजय सिंह पुत्र जबर सिंह राजपूत निवासी पांचेटिया जिला पाली एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर बबूल की झाड़ियों में भागने में सफल हो गया इसकी तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं